
हाइलाइट्स
सिट्रोएन भारत में 7 सीटर एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है.
भारत में कई अन्य 7 सीटर मॉडल्स की एंट्री होने वाली है.
इनमें मारुति की ग्रैंड विटारा 3 रो मॉडल भी शामिल है.
नई दिल्ली. फ्रांसीसी ऑटोमेकर, Citroen जल्द ही C3 हैचबैक पर आधारित दो नए मॉडलों के साथ अपने भारतीय उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. इनमें से एक इसका इलेक्ट्रिक इटरेशन (eC3) होगा और दूसरा थ्री-रो SUV होगा. जबकि Citroen eC3 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाली है, नई Citroen 7-सीटर SUV के 2023 की दूसरी छमाही में सड़कों पर उतरने की उम्मीद है. यहां हम आपको अपकमिंग Citroen कारों के बारे में जानकारी देंगे.
Citroen eC3 की बुकिंग 25,000 रुपये में पहले ही शुरू हो चुकी है. एक बार लॉन्च होने के बाद, मॉडल टाटा टियागो ईवी के खिलाफ जाएगा, जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये है. eC3 को लाइव और फील वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, जो 29.2kWh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर (57bhp/143Nm) के साथ पैक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, शुरू हुई इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी, आपने खरीदी ?
107 किमी की टॉप स्पीड
यह 6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और 107 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दो ड्राइविंग मोड हैं – इको और स्टैंडर्ड. Citroen का दावा है कि eC3 फुल चार्ज पर 320km की ARAI-प्रमाणित रेंज ऑफर करता है. इलेक्ट्रिक हैचबैक को 3.3kWh ऑनबोर्ड एसी या डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : आपको भी चाहिए BH सीरीज नंबर प्लेट ? जानिए, अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका
इन कारों से मुकाबला
नई Citroen 7-सीटर SUV का मुकाबला Renault Triber से होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम Citroen C3 Aircross होगा. हालांकि, इसके डिजाइन में फ्रंट ग्रिल, बंपर और फॉग लैंप असेंबली सहित कुछ बदलाव किए जाएंगे. पावर के लिए, नई SUV में वही 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल हो सकता है जो C3 हैचबैक को पावर देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 18:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)