
हॉलीवुड के एक्शन हीरो की इमेज रखने वाले सिलवेस्टर स्टेलोन ने भी हिंदी फिल्म में काम किया है. रॉकी, रैम्बो जैसे हिट किरदार निभाने वाले स्टेलोन ने करीना कपूर स्टारर फिल्म कमबख्त इश्क में दमदार कैमियो किया था. 2009 में रिलीज हुई फिल्म कमबख्त इश्क में स्टेलोन ने जबरदस्त एक्शन दिखाया था. स्टेलोन ने भले ही छोटा किरदार किया था लेकिन उनकी दमदार एंट्री पर दर्शकों ने जमकर तालियां और सीटी बजाईं थीं.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)