e0a487e0a4a8 4 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a495e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a495e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4b2e0a4be
e0a487e0a4a8 4 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a495e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a495e0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a4b2e0a4be 1

हाइलाइट्स

कई जगहों पर मोती हल्के गुलाबी रंग का भी पाया जाता है.
जिन लोगों को गुस्सा आता है, उन्हें मोती पहनने की सलाह दी जाती है.

Moti Benefits: मोती को ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है. यदि रत्न शास्त्र की बात करें तो मोती का संबंध चंद्रमा से होता है. मोती की तरह ही सभी प्रकार के रत्न किसी ना किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए यदि कुंडली में किसी ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो उसे ठीक करने के लिए अलग-अलग किस्मों के रत्नों को धारण करने की सलाह दी जाती है. आज हमे भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं किन राशि के जातकों के लिए मोती लाभकारी होता है और इसे पहनने की सही विधि क्या है.

क्या है मोती

मोती रत्न गोल और सफेद रंग का होता है. कई जगहों पर यह हल्के गुलाबी रंग का भी पाया जाता है. मोती समुद्र में सीपियों से प्राप्त किया जाता है. रत्न शास्त्र की माने तो चंद्रमा की तरह मोती रत्न का प्रभाव मन और शरीर के रसायनों पर भी पड़ता है.

यह भी पढ़ें – क्या सभी के लिए नुकसानदायक होता है मंगल दोष? जानें इसके फायदे, नुकसान और उपाय

इस राशि के जातक पहन सकते हैं मोती

ज्योतिष और रत्न शास्त्र मानते हैं कि मेष लग्न, कर्क लग्न, वृश्चिक लग्न और मीन लग्न के लोगों के लिए मोती पहनना बहुत अच्छा होता है. यदि किसी की कुंडली में चन्द्रमा कमजोर हो तो ऐसे में वह व्यक्ति भी मोती पहन सकता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में नीच का चन्द्रमा हो तो ऐसे व्यक्ति को मोती नहीं धारण करने की सलाह दी जाती है.

READ More...  Ganesha Jayanti 2023: 25 जनवरी को गणेश जयंती, 4 सरल उपायों से पाएं समस्याओं से छुटकारा, बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद

मोती पहनने के फायदे

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि मोती पहनने वाले व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. मोती पहनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और वह व्यक्ति हर तरह की परेशानियों से मुक्त रहता है. इसके अलावा जिन लोगों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, उन्हें भी मोती पहनने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें – इन 3 राशि के जातकों की किस्मत में पैदा होते ही बन जाता है राजयोग

कब और कैसे पहने मोती

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मोती को आप चांदी की अंगूठी में कनिष्ठा उंगली में शुक्ल पक्ष के सोमवार को रात में धारण कर सकते हैं. चंद्रमा से जुड़े होने के कारण रात के समय मोती रत्न की शक्तियां बढ़ जाती हैं. आप मोती को पूर्णिमा के दिन भी पहन सकते हैं. इसको पहनने से पहले मोती की अंगूठी को पंचामृत में डूबा कर गंगाजल से धोकर साफ कर लें. इसके बाद इसे रात में धारण करें. मोती के साथ पुखराज या मूंगा ही धारण करना चाहिए अन्य रत्नों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)