
हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर को साफ-सुथरा रखना बहुत आवश्यक होता है.
अपशब्दों का प्रयोग करने से माता लक्ष्मी हमेशा के लिए नाराज हो सकती हैं.
आज के इस दौर में हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार को खुशहाल और समृद्ध देखना चाहता है और उसकी यह कामना बिना पैसों के पूरी नहीं हो सकती. हर कोई इतना पैसा कमाना चाहता है, जिससे वह अपनी और अपने घर-परिवार के सदस्यों की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें. धन का अभाव होने से व्यक्ति बहुत सी सुख-सुविधाओं का आनंद नहीं ले पाता. कई बार ऐसा भी होता है कि अथक मेहनत करने के बाद भी मेहनत का सही फल नहीं मिलता परंतु इसके पीछे क्या वजह हो सकती है यह कोई नहीं सोचता. वास्तु शास्त्र मानता है कि जो व्यक्ति माता लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान के साथ नहीं करता, उसके घर में धन का अभाव होने लगता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. ज्याद सोना
सेहत के हिसाब से तो ज्यादा सोना खराब होता ही है. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन सुबह देर से उठता है और रात में भी बहुत लेट सोता है तो उससे देवी लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती. जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपनी इस आदत को बदल दीजिए वरना आपको भी सदैव अपने घर में पैसे की कमी महसूस होगी.
यह भी पढ़ें – बुरी नज़र से बचने के लिए अपनाएं काली सरसों के ये अचूक उपाय
2. दीपक जलाना
हिंदू धर्म में दीपक जलाना एक शुभ कार्य माना जाता है. हर व्यक्ति को अपने घर के मंदिर में सुबह शाम दीपदान जरूर करना चाहिए. मान्यता के अनुसार, जो लोग घर में दीपक जलाते हैं माता लक्ष्मी उन पर जल्दी खुश हो जाती हैं और ऐसे लोगों पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखती हैं.
3. अपशब्द बोलना
कुछ लोगों को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और ऐसे में वह कई बार वे अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं, लेकिन मान्यता के अनुसार छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना और अपशब्दों का प्रयोग करने से माता लक्ष्मी उस व्यक्ति से हमेशा के लिए नाराज हो सकती हैं. हर व्यक्ति को अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना चाहिए.
4. हमेशा गंदगी में रहना
कुछ लोग अपने घरों में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर को साफ-सुथरा रखना बहुत आवश्यक होता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती रहती है और माता लक्ष्मी भी उस घर में निवास करती है, जहां साफ-सफाई होती है. यदि आप भी धन प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने घर को सदैव साफ रखना शुरू कर दीजिए.
यह भी पढ़ें – पूरे साल मालामाल रहना है तो नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
5. गंदे कपड़े पहनना
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति गंदे कपड़े पहनता है. उस पर माता लक्ष्मी की बरकत नहीं रहती और वे उनसे नाराज हो कर चली जाती हैं, इसलिए हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनना चाहिए. इससे आपको आर्थिक तंगी नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 02:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)