मुंबई. बॉलीवुड में फिल्म ‘बर्फी’ (Barfi) से अपनी अलग पहचान बनाने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) इन दिनों हॉस्पिटल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. एक्ट्रेस के हॉस्पिटल के फोटोज देखकर फैंस चौंक गए हैं. फोटो में इलियाना काफी कमजोर नजर आ रही हैं और उन्हें ड्रिप चढ़ रही है. ये फोटोज सामने आने के बाद से सभी उनकी हेल्थ को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी तबीयत को लेकर जानकारी दी.
बीती 30 जनवरी को इलियाना अपनी सेहत को लेकर पोस्ट शेयर की, जिसमें वे हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के अनुसार, डिहाइड्रेशन को ट्रीट करने के लिए उन्हें 3 बैग IV fluid चढ़ाया गया. इलियाना हाल ही बीमार हुई थीं और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.

(pc: instagram@ileana_official)

(pc: instagram@ileana_official)
समय पर मिल गया ट्रीटमेंट
इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो फोटोज शेयर की हैं, उनके साथ लिखा, ‘एक दिन कितना बदलाव ला देता है. कुछ अच्छे डॉक्टर्स और 3 बैग IV fluids.’ इसके साथ ही इलियाना ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जो भी मेरी तबीयत को लेकर लगातार मैसेज कर रहे हैं, उन सभी को थैंक यूं. मैं इस बात की प्रशंसा करती हूं कि आप सभी मेरी चिंता करते हैं. मैं फिलहाल ठीक हूं. मुझे समय से ट्रीटमेंट मिल गया.’

अक्टूबर में जब इलियाना ने अपनी बीच फोटो शेयर की थीं तो उन्हें ट्रोल किया गया था. (pc: instagram@ileana_official)
बता दें कि इलियाना ने साल 2017 में बताया था कि उन्हें Body Dysmorphic Disorder था. इसे लेकर वे एक समय इतना परेशान हो गई थीं कि उन्हें जिंदगी खत्म करने के विचार आने लगे थे. इसके बाद जब वे इस दौर से बाहर आईं तो उनका कहना कहना था, ‘कमियां जिंदगी का हिस्सा हैं और हम जैसे हैं, उसी रूप में खुद को स्वीकार करन चाहिए. कमियों के अंदर भी बहुत-सी खूबसूरती छिपी होती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Ileana D’cruz
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 09:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)