e0a487e0a4b5e0a4bee0a4a8e0a4be e0a49fe0a58de0a4b0e0a482e0a4aa e0a4a8e0a587 e0a495e0a581e0a4a4e0a58de0a4a4e0a587 e0a495e0a58b
e0a487e0a4b5e0a4bee0a4a8e0a4be e0a49fe0a58de0a4b0e0a482e0a4aa e0a4a8e0a587 e0a495e0a581e0a4a4e0a58de0a4a4e0a587 e0a495e0a58b 1

हाइलाइट्स

इवाना की मौत पिछले साल जुलाई में मैनहैटन वाले घर की सीढ़ियों से गिरने से हुई थी.
इवाना ट्रंप के तीन बच्‍चे डोनाल्‍ड जूनियर, इवांका और एरिक हैं.
इवाना और ट्रंप का 1992 में तलाक हो गया था.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) की दिवंगत पत्‍नी इवाना ट्रंप की वसीयत (Ivana Trump Will) अब सामने आई है. इवाना की मौत पिछले साल जुलाई में हुई है. इवाना ने संपत्ति को अपने तीनों बच्‍चों में बराबर तो बांटा, साथ ही बच्‍चों की देखभाल करने वाली आया को भी 9 करोड़ रुपये का बंगला दिया है और कुछ हिस्‍सा अपने पालतू कुत्‍तों के नाम भी किया है. खास बात यह है कि इवाना ने पति डोनाल्‍ड ड्रंप को अपनी संपत्ति में से एक रुपया भी नहीं दिया है. इवाना ट्रंप डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी थी. उन्‍होंने 1977 में डोनाल्‍ड ट्रंप से शादी की थी. साल 1992 में उनका तलाक हो गया था.

इवाना की कुल संपत्ति (Ivana Trump Networth) 3.4 करोड़ डॉलर (करीब 280 करोड़ रुपये) थी. 73 वर्षीय इवाना की मौत पिछले साल जुलाई में मैनहैटन वाले घर की सीढ़ियों पर गिरने से हुई थी. इवाना ने वसीयत में वार्डरोब की चीजों का बंटवारा भी किया. उनके वार्डरोब का ज्यादातर सामान रेड क्रॉस और सेल्वेशन आर्मी को दान करने की इच्छा इवाना ने वसीयत में जताई थी. फर का कलेक्शन और जेवरात बेचकर उनसे मिले पैसों का बंटवारा भी तीनों बच्‍चों में बराबर-बराबर करने की बात वसीयत में लिखी है. इवाना ट्रंप के तीन बच्‍चे डोनाल्‍ड जूनियर, इवांका और एरिक हैं.

READ More...  जैक डॉर्सी ने घोंटा था 'अभिव्यक्ति की आजादी' का गला! एलन मस्क सामने रखेंगे सच, जारी करेंगे Twitter Files

ये भी पढ़ें-   भारत में शादीशुदा लोगों को डेटिंग का चस्का, छोटे-बड़े सभी शहरों के लोग शामिल, इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक सब लगे

आया को मिला 9 करोड़ का बंगला
इवाना की असिस्‍टेंट सुजाना डोरोथी करी लंबी समय से ट्रंप परिवार से जुड़ी रही हैं. पहले इवाना के बच्‍चों की आया थी. बच्‍चे बड़े होने पर इवाना ने सुजाना को अपना अस्स्टिेंट बना लिया. इवाना ने वसीयत में सुजाना डोरोथी करी को मियामी बीच के पास वाला आपार्टमेंट देने की बात वसीयत में कही है. असिस्टेंट सुजाना को दिए गए अपार्टमेंट की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है. इसे 2001 में बनाया गया था. इवाना ने 2009 में इसे कुल 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसमें एक बेडरूम, बाथरूम और किचन है. यह फ्लैट 1000 स्क्वायर फीट का है.

कुत्‍तों को भी मिला हिस्‍सा
इवाना ने अपने बच्चों के साथ ही संपत्ति का हिस्‍सा पालतू कुत्तों के नाम भी किया है. वसीयत में इवाना ने लिखा, ‘अपनी विरासत का एक हिस्सा अपने पेट टाइगर ट्रम्प और उन सभी जानवरों के नाम कर रही हूं, जो मेरी मृत्यु के समय मेरे पास होंगे.

Tags: America News, Business news, Business news in hindi, Donald Trump, International news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)