e0a487e0a4b8 e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a6e0a4b2 e0a49ce0a4bee0a48fe0a497e0a580 e0a486e0a4aae0a495e0a580 e0a495
e0a487e0a4b8 e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a6e0a4b2 e0a49ce0a4bee0a48fe0a497e0a580 e0a486e0a4aae0a495e0a580 e0a495 1

नई दिल्ली. अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है. आप म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों से भरा निवेश है. शेयर मार्केट में आई रैली की वजह से म्युचुअल फंड एसआईपी (SIP) में निवेश करने वालों को भी अच्छा रिटर्न मिला है. इस म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश में, एक निवेशक 15 साल के लिए प्रति माह ₹15,000 का निवेश करके करोड़पति बन सकता है.

म्यूचुअल फंड (Mutual fund) निवेशक के लिए, किसी के रिटर्न को अधिकतम करने के लिए कई नियम हैं. म्युचुअल फंड का 15 x 15 x 15 नियम (15 x 15 x 15 rule) उनमें से एक है. इसके जरिए आप अपने निवेश पर शानदार रिटर्न पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में फर्जीवाड़े पर सख्त हुआ सेबी, इनसाइडर ट्रेडिंग के नियम किए लागू, कौन होगा प्रभावित?

जानिए क्या कहता है नियम?
यह नियम कहता है कि यदि कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करता है तो रिटर्न 15 फीसदी बनेगा. यानी महज 15 सालों में कोई भी करोड़पति बन सकता है. हालांकि, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutual fund calculator) का सुझाव है कि कोई व्यक्ति अपनी परिपक्वता राशि को दोगुना कर सकता है और 15 वर्षों में ₹2 करोड़ से अधिक प्राप्त कर सकता है यदि 15 प्रतिशत का वार्षिक स्टेप अप बनाए रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: डॉलर पर कम होगी निर्भरता, रुपये की बढ़ेगी पहचान, RBI ने 12 स्पेशल ‘Vostro Accounts’ खोलने की दी मंजूरी, होंगे ये बड़े फायदे 

READ More...  Stock Market : दबाव में दिख रहा बाजार, फिर भी बढ़त की उम्‍मीद, कौन-से फैक्‍टर बढ़ाएंगे निवेशकों का भरोसा?

उदाहरण से समझें
अगर कोई 15 साल के लिए 15 हजार रुपए की मासिक SIP करता है तो आपकी निवेशित राशि 27 लाख रुपए होगी. ऐसे में अगर 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मानकर चलते हैं तो आपके निवेश पर आपको 74,52,946 रुपए तक कुल अनुमानित रिटर्न मिल सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि आपका 27 लाख रुपया 15 साल के बाद 1,01,52,946 रुपए हो जाएगा. इस तरह आप 15 साल में 15 हजार रुपए हर महीने जमा करके करोड़पति बन सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, How to earn money, Returns of mutual fund SIPs, SIP

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)