e0a487e0a4b8 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a4bfe0a4b0e0a58de0a4ab e0a495e0a589e0a4aee0a4b0e0a58de0a4b8 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • STET Exam Conducted Only For Commerce, Bihar News, Patna News, Education Department

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

एसटीईटी परीक्षा के आयोजन और इसमें शामिल विषयों को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है। लेकिन शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन मात्र एक विषय के लिए होगा। वह विषय होगा कॉमर्स। इसकी पुष्टि शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव दीपक कुमार सिंह ने की है। बता दें कि 2019 में एसटीईटी की परीक्षा जो हुई थी, वह सिर्फ आर्ट्स और साइंस संकाय के लिए ही ली गई थी। वाणिज्य संकाय के लिए परीक्षा नहीं ली गई थी। जबकि प्लस टू विद्यालयों में साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय की पढ़ाई होती है। इसलिए कॉमर्स से जुड़े युवा कोर्ट चले गए थे।

ताकि इस विषय में उत्तीर्ण उम्मीदवार नियोजन में सम्मिलित हो सकें

शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के कारण एसटीईटी के संदर्भ में कतिपय भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में स्पष्ट करना है कि याचिका संख्या 7387 / 2020 में पटना हाईकोर्ट द्वारा पारित न्यायादेश और एमजेसी संख्या 447/ 2022 के आलोक में कॉमर्स संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी, ताकि इस विषय में उत्तीर्ण उम्मीदवार नियोजन में सम्मिलित हो सकें।

एसटीईटी परीक्षा का आयोजन सातवें चरण की बहाली में बाधक नहीं बनेगा

शिक्षा विभाग के अनुसार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन सातवें चरण की बहाली में बाधक नहीं बनेगा। संभावना इसकी भी है कि कॉमर्स विषय को छोड़कर बाकी विषयों में सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वाणिज्य विषय का रिजल्ट आने के बाद अलग से सातवें चरण में मौका दिया जाएगा।

READ More...  तीन माह में राजद को कोर्ट से दो बड़े झटके:दानापुर कोर्ट ने कहा - कार्तिक के जमानत आवेदन में जरूरी तथ्यों को छिपाने की कोशिश

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)