
हाइलाइट्स
जून तिमाही में कंपनी को 207 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10.9 करोड़ था.
पिछले एक साल में यह शेयर 50 फीसदी चढ़ चुका है और एक महीने में लगभग 13 फीसदी.
पिछले पांच सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 186 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार, 12 अगस्त, को भी तेजी देखी गई है. इंट्राडे में आज इस शेयर ने 50 हजार के स्तर को क्रॉस करते हुए अपना नया 52-वीक हाई बनाया और बीएसई पर यह शेयर 50,338 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा. कंपनी के शेयरों में जून तिमाही के शानदार नतीजों के कारण आया है. पिछले 15 सालों में यह शेयर 18110% फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) अपने निवेशकों को दे चुका है.
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी. पेज इंडस्ट्रीज के पोर्टफोलियो में Jockey और स्पीडो जैसे अंडर गारमेंट्स ब्रांड हैं. गुरुवार को पेज इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे. जून तिमाही में कंपनी को 207 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10.9 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 1,341 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2022 की समान तिमाही से यह दोगुना है.
अभी आएगी और तेजी
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि, “मीडियम से लॉन्ग टर्म के दृष्टिकोण से हमारा मानना है कि पेज के पास (ऑपरेटिंग) मार्जिन विस्तार क्षमता है और पेज का EBITDA मार्जिन पिछले 10+ वर्षों से 18-21% की नेरो रेंज में बना हुआ है.” ब्रोकरेज ने पेज इंडस्ट्रीज के शेयर को एड रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 52,000 रुपये तय किया है.
वहीं ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है, “पेज के पोर्टफोलियो में शामिल सभी प्रोडक्ट की सेल में वृद्धि हुई है. सभी सप्लाई चेन अब वापस नॉर्मल हो गई हैं. इससे वित्त वर्ष 2023 में बढ़ी हुई मांग से कंपनी को फायदा होगा.”आईसीआईसीआई सिक्यारिटी ने पेज इंडस्ट्रीज को होल्ड रेटिंग देते हुए 51,900 रुपये का टॉर्गेट प्राइस दिया है.
15 साल में दिया 18110% रिटर्न
पिछले एक महीने में पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में 13.51 फीसदी का उछाल आया है. इसी तरह पिछले छह महीनों में यह शेयर अपने निवेशकों को करीब 25 फीसदी मुनाफा दे चुका है. इसी तरह साल 2022 में इस शेयर में 19.48 फीसदी की बढ़त बना चुका है. पिछले एक साल में यह शेयर 50 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले पांच सालों इस शेयर ने निवेशकों को 186 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 15 सालों में यह शेयर 18110% फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 14:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)