e0a487e0a4b8 e0a4aee0a4b2e0a58de0a49fe0a580e0a4ace0a588e0a497e0a4b0 e0a4b8e0a58de0a49fe0a589e0a495 e0a4a8e0a587 e0a4b8
e0a487e0a4b8 e0a4aee0a4b2e0a58de0a49fe0a580e0a4ace0a588e0a497e0a4b0 e0a4b8e0a58de0a49fe0a589e0a495 e0a4a8e0a587 e0a4b8 1

हाइलाइट्स

पिछले छह महीनों में अस्थिरता के माहौल में भी एस्‍ट्रा माइक्रोवेव के शेयर ने शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है.
दिग्‍गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani ) ने भी इस स्‍टॉक में पैसा लगाया है.
एस्‍ट्रा माइक्रोवेव के शेयर में पिछले एक महीने में 30 फीसदी उछाल आया है.

नई दिल्‍ली. पिछले साल में जिन शेयरों ने मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है उनमें एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स का शेयर भी शामिल है. दिग्‍गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani ) ने भी इस स्‍टॉक में पैसा लगाया है. पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. यही नहीं पिछले छह महीनों में भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता के माहौल में भी एस्‍ट्रा माइक्रोवेव के शेयर ने शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है.

बुधवार, 24 अगस्‍त को भी एस्‍ट्रा माइक्रोवेव के स्‍टॉक में तेजी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में ही इस मल्‍टीबैगर शेयर में 2.50 फीसदी का उछाल आया और 322.65 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. यह इस शेयर का नया 52-वीक हाई है. हालांकि, कुछ समय बाद ही इसमें प्रोफिट बुकिंग देखने को मिली और यह एनएसई पर गिरकर 316.50 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

ये भी पढ़ें-  शेयर मार्केट: भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक नीचे, रिकवरी की संभावना

निवेशकों की कर दी बल्‍ले-बल्‍ले
राधाकिशन दमानी के के पोर्टफोलियो में शामिल एस्‍ट्रा माइक्रोवेव के शेयर में पिछले एक महीने में 30 फीसदी उछाल आया है. एक महीने पहले इस शेयर की कीमत 245 रुपये थी जो आज बढ़कर 322.65  रुपये तक हो गई है. छह महीने इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक का रेट 175 रुपये था अब 80 फीसदी उछलकर 322.65  रुपये हो गया है. पिछले एक साल में इस शेयर में 100 फीसदी का उछाल आया है. यह 157 रुपये के स्‍तर से  322.65  पर पहुंच गया है. इस तरह इसने इस अवधि में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.

READ More...  Rishabh Pant Car Collection: Ford Mustang से लेकर Audi A8 तक, जबर्दस्त कारों के मालिक हैं ऋषभ

ये भी पढ़ें-  बी.टेक पास को नहीं मिली नौकरी तो शुरू किया पानीपूरी बेचना, अब रोज की कमाई 15 हजार रुपये

राधाकिशन दमानी की हिस्‍सेदारी
एस्‍ट्रा माइक्रोवेव के अप्रैल-जून 2022 के शेयरहोल्डिंग पेट्रन के अनुसार दिग्‍गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास कंपनी के 8,96,387 शेयर या 1.03 फीसदी हिस्‍सेदारी है. मार्च तिमाही में भी दमानी के पास इतनी ही हिस्‍सेदारी थी. इससे पता चलता है कि दमानी का विश्‍वास इस शेयर पर कायम है और वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में उन्‍होंने अपनी हिस्‍सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)