e0a487e0a4b8 e0a4b8e0a58de0a4aee0a589e0a4b2 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a587e0a482e0a4b8 e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a4ac
e0a487e0a4b8 e0a4b8e0a58de0a4aee0a589e0a4b2 e0a4abe0a4bee0a487e0a4a8e0a587e0a482e0a4b8 e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4a8e0a587 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

बैंक आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
इन सभी निवेश विकल्पों पर नई ब्याज दरें 19 सितंबर से लागू हो गई हैं.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंकों ने भी लगातार ब्याज दरें बढ़ाई हैं.

नई दिल्ली. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग अकाउंट और एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बदली हुई ब्याज दरों के बाद बैंक अब उपरोक्त निवेश विकल्पों पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई ब्याज दरें 19 सितंबर से लागू हो गई हैं.

गौरतलब है कि बैंक के अधिकांश निवेश व बचत खातों की ब्याज दरें रेपो रेट से प्रभावित होती हैं. इसलिए आरबीआई द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद से लगभग सभी छोटे-बड़े बैंकों ने रिटर्न रेट में बदलाव किया है. महीने के एक अंत में एक बार फिर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में भी रेपो रेट एक बार फिर बढ़ाए जाने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- देश में नई नौकरियों की संख्या में उछाल, जुलाई में ESIC से 15 लाख से ज्यादा नए मेंबर्स जुड़े

बचत खातों पर ब्याज का विवरण
1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के ब्याज खाते पर बैंक 3.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं, 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की राशि वाले बचत खाते पर ग्राहकों को 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. 50 लाख से अधिक और 1 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 4.50 फीसदी, 1 करोड़ रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 5 फीसदी व 2 करोड़ रुपये से अधिक से लेकर 7 करोड़ रुपये तक की जमा राशि वाले खाते पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

READ More...  सिर्फ 4 दिन में जमा करना है लाइफ सर्टिफिकेट, फटाफट जानिए क्या है तरीका

एफडी पर ब्याज दर
बैंक 25 लाख रुपये कम की 7-14 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी, 15-29 दिन के लिए 3.75, 30-90 दिन के लिए 4.25 फीसदी, 91-179 दिन के लिए 4.75 फीसदी, 180-269 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 270-364 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 365-547 और 548-729 दिन के लिए 6.50 फीसदी ब्याज देता है. इसके बाद 730-998 दिन की 25 लाख रुपये से कम की एफडी पर बैंक 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बात करें 25 लाख से अधिक और 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की तो बैंक पहले टेन्योर पर 3.75 फीसदी, दूसरे पर 4 फीसदी, तीसरे पर 4.50 फीसदी, चौथे पर 5 फीसदी, छठे और सांतवे पर 5.75 फीसदी, आठवें और नौंवे टेन्योर पर 6.75 फीसदी और दसवें टेन्योर पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक 999 दिन की एफडी ऑफर कर रहा है जिसका ब्याज 25 लाख से कम की राशि पर 5.50 फीसदी और उससे अधिक की राशि पर 5.75 फीसदी है.

आरडी की ब्याज दरें
बैंक रिकरिंग डिपॉजिट के लिए 6 महीने से 10 साल का टेन्योर ऑफर कर रहा है. बैंक आम लोगों के लिए अधिकतम 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 फीसदीका ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 6 से लेकर 12 महीने से कम की आरडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल के कम की आरडी पर 6.5 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.

READ More...  गायों के पादने और डकार लेने की समस्या पर काम कर रहा स्टार्टअप, बिल गेट्स ने लगाया पैसा

Tags: Bank FD, Business news in hindi, Fixed deposits, Interest Rates, Savings accounts

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)