
हाइलाइट्स
बैंक आरडी पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
इन सभी निवेश विकल्पों पर नई ब्याज दरें 19 सितंबर से लागू हो गई हैं.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंकों ने भी लगातार ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
नई दिल्ली. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग अकाउंट और एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बदली हुई ब्याज दरों के बाद बैंक अब उपरोक्त निवेश विकल्पों पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई ब्याज दरें 19 सितंबर से लागू हो गई हैं.
गौरतलब है कि बैंक के अधिकांश निवेश व बचत खातों की ब्याज दरें रेपो रेट से प्रभावित होती हैं. इसलिए आरबीआई द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद से लगभग सभी छोटे-बड़े बैंकों ने रिटर्न रेट में बदलाव किया है. महीने के एक अंत में एक बार फिर आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में भी रेपो रेट एक बार फिर बढ़ाए जाने का अनुमान है.
बचत खातों पर ब्याज का विवरण
1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के ब्याज खाते पर बैंक 3.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं, 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की राशि वाले बचत खाते पर ग्राहकों को 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. 50 लाख से अधिक और 1 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 4.50 फीसदी, 1 करोड़ रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये तक के बचत खाते पर 5 फीसदी व 2 करोड़ रुपये से अधिक से लेकर 7 करोड़ रुपये तक की जमा राशि वाले खाते पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
एफडी पर ब्याज दर
बैंक 25 लाख रुपये कम की 7-14 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी, 15-29 दिन के लिए 3.75, 30-90 दिन के लिए 4.25 फीसदी, 91-179 दिन के लिए 4.75 फीसदी, 180-269 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 270-364 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 365-547 और 548-729 दिन के लिए 6.50 फीसदी ब्याज देता है. इसके बाद 730-998 दिन की 25 लाख रुपये से कम की एफडी पर बैंक 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बात करें 25 लाख से अधिक और 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की तो बैंक पहले टेन्योर पर 3.75 फीसदी, दूसरे पर 4 फीसदी, तीसरे पर 4.50 फीसदी, चौथे पर 5 फीसदी, छठे और सांतवे पर 5.75 फीसदी, आठवें और नौंवे टेन्योर पर 6.75 फीसदी और दसवें टेन्योर पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक 999 दिन की एफडी ऑफर कर रहा है जिसका ब्याज 25 लाख से कम की राशि पर 5.50 फीसदी और उससे अधिक की राशि पर 5.75 फीसदी है.
आरडी की ब्याज दरें
बैंक रिकरिंग डिपॉजिट के लिए 6 महीने से 10 साल का टेन्योर ऑफर कर रहा है. बैंक आम लोगों के लिए अधिकतम 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 फीसदीका ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 6 से लेकर 12 महीने से कम की आरडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल के कम की आरडी पर 6.5 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, Business news in hindi, Fixed deposits, Interest Rates, Savings accounts
FIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 10:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)