e0a488e0a4b5e0a580 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a58de0a495e0a587e0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a49be0a4be e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a580
e0a488e0a4b5e0a580 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a58de0a495e0a587e0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a49be0a4be e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a580 1

हाइलाइट्स

अगले 2 साल में 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में उतारने की तैयारी में है महिंद्रा.
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक एसयूवी के क्षेत्र में कंपनी बड़ा निवेश करेगी.
उन्होंने कहा कि सिडान और हैचबैक के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक कार की मांग कम रहेगी.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी उत्पादन योजनाओं को मजबूत करते हुए नए उत्पादों की पेशकश को तैयार है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह अगले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक वाहन की वृद्धि को लेकर ‘‘अत्यधिक आशावादी’’ है और इसमें निवेश करने की तैयारी कर रही है.

एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक (वाहन और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि घरेलू बाजार में फ्लीट और स्पोर्ट्स यूटिलिटी खंड बदलाव की अगुवाई करेगा और क्रमिक रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुझान बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आंतरिक शोध बताता है कि मौजूदा एसयूवी खरीदारों में से 25 प्रतिशत अपनी अगली खरीद के रूप में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने पर विचार करना चाहेंगे. शोध हमें यह भी बताता है कि अगले 2-3 वर्षों में हम इस तरह के बदलाव को देखेंगे.’’

ये भी पढ़ें- सीएनजी को क्यों माना जाता है पेट्रोल और डीजल से बेहतर, पर्यावरण के लिए अच्छा होना ही इकलौती वजह नहीं

5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी
उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अब से पांच साल बाद उसकी लगभग 20-30 प्रतिशत एसयूवी इलेक्ट्रिक होंगी. पर्यावरण के अनुकूल वाहनों पर बड़ा दांव लगाते हुए महिंद्रा पांच नए इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) लाने की तैयारी कर रही है, जिनमें से चार वाहन दिसंबर, 2024 से 2026 के बीच बाजार में आने की उम्मीद है. जेजुरिकर ने कहा कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत उन घरों से होगी, जहां पहले ही कई कारें हैं. इसके अलावा फ्लीट डिवीजन (जहां बहुत सारी कारों की आवश्यकता हो, मसलन कैब सर्विस) बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ेगा, क्योंकि यह उनके आर्थिक हित में है.

READ More...  रियलिटी शो के विजेताओं की रियल लाइफ, सोचा नहीं था इस हाल में होंगे ये सितारे, देखें करते हैं क्या काम

हैचबैक और सिडान में मांग रहेगी कम
उन्होंने कहा कि पर्सनल कार के मामले में इलेक्ट्रिक हैचबैक और सिडान की मांग धीमी रहेगी, क्योंकि ग्राहक पर्याप्त चार्जिंग अवसंरचना के अभाव में परिवार में एकमात्र कार के लिए अधिक कीमत का भुगतान नहीं करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि एसयूवी खंड में चाहे शुरुआत स्तर की गाड़ियां हो या मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, उन्हें बहुत तेजी से अपनाया जाएगा. उन्होंने इसके पीछे की वजह को लेकर कहा कि एसयूवी आमतौर पर उन घरों का हिस्सा होती है जिनके पास एक से अधिक कार होती हैं.

Tags: Auto News, Electric Vehicles, Mahindra and mahindra, SUV

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)