e0a488e0a4b6e0a4bee0a4a8 e0a495e0a4bfe0a4b6e0a4a8 e0a495e0a580 e0a4a1e0a4ace0a4b2 e0a4b8e0a587e0a482e0a49ae0a581e0a4b0e0a580 e0a4b8
e0a488e0a4b6e0a4bee0a4a8 e0a495e0a4bfe0a4b6e0a4a8 e0a495e0a580 e0a4a1e0a4ace0a4b2 e0a4b8e0a587e0a482e0a49ae0a581e0a4b0e0a580 e0a4b8 1

हाइलाइट्स

ईशान किशन के लगाए दोहरे शतक ने शिखर धवन के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं
पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई धवन के भविष्य को लेकर फैसला ले सकती है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद युवा ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया. चटगांव में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ऐतिहासिक दोहरा शतक जमाते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इस पारी के बाद चर्चा जोरों पर है कि टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन के भविष्य पर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा.

भारत में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और टीम को इस वक्त नई ओपनिंग जोड़ी की जरूरत है. युवा जो बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को आतिशी शुरुआत दिलाए. लंबे समय से रोहित शर्मा वनडे टीम में कम ही खेल रहे हैं. कप्तानी शिखर धवन के हाथों में रही है लेकिन वह लगातार अच्छा करने में नाकाम रहे हैं. वहीं उनके युवा पार्टनर शुभमन गिल ने काफी प्रभावित किया है.

ईशान की पारी ने डाला बड़ा प्रभाव

बांग्लादेश के खिलाफ जैसी पारी ईशान किशन ने खेल डाली उसके बाद उनकी दावेदारी को ठुकराया नहीं जा सकता. पिछले काफी वक्त से वह टीम से बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे औैर मौका मिलते ही उन्होंने महज 126 गेंद पर दोहरा शतक जमाते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. इस पारी के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने गिल और ईशान की जोड़ी को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतारने का सुझाव दिया है.

READ More...  T20 WC: न्यूजीलैंड उस खतरे से अवगत है I

बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया, “अनुभवी ओपनर शिखर धवन के भविष्य को लेकर जल्दी ही फैसला लिया जाना है लेकिन इसपर फैसला नई चयन समिति के गठन के बाद ही लिया जाएगा. इस फैसले में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की राय भी काफी अहम होने वाली है.

शिखर धवन का करियर खतरे में

भारतीय टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन इस वक्त भारत की तरफ से सिर्फ 1 वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. उनको टी20 टीम से काफी पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि इस को लेकर चयनकर्ता, कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने उनके बात की थी. टेस्ट टीम में धवन काफी वक्त से जगह नहीं बना पाए हैं. ऐसे में अगर वनडे से भी वह बाहर हो जाते हैं तो फिर उनका इंटरनेशनल करियर खतरे में पड़ जाएगा.

Tags: India vs Bangladesh, Ishan kishan, Rahul Dravid, Rohit sharma, Shikhar dhawan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)