
नई दिल्ली. उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिरने से करीब 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे. दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है. रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास यह हादसा हुआ. अब तक 24 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला गया है. वहीं छह तीर्थ यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. दुर्घटना की प्रारंभिक वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का बिना रुके यह तीसरा ट्रिप था.
इस हादसे में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, “उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है.”
पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी.” दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और कहा कि स्थानीय बचाव दल बचाव अभियान में जुटे हुए हैं, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान भी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे. हादसे में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
शाह ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. एनडीआरएफ भी जल्द ही वहां पहुंच रहा है.” अधिकारियों ने बताया कि बस 30 से अधिक यात्रियों को यमुनोत्री ले जा रही थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 01:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)