
नितिन सेमवाल
चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले की माणा और नीति घाटी के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सीमा दर्शन यात्रा शुरु होने की आस जग गई है. इस वर्ष पहली बार प्रशासन की ओर से सीमा दर्शन के लिये 5 सौ से अधिक लोगों का अनुमति प्रदान की गई, जिससे इस वर्ष यहां 1962 के युद्ध के बाद घाटी के ग्रामीणों और चरवाहों के अलावा आम लोगों की आवाजाही शुरू हुई है.
दरअसल, नीती और माणा घाटी के ग्रामीणों की ओर से लंबे समय भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में सीमा दर्शन यात्रा शुरु करने की मांग कर रहे हैं. कई बार भोटिया जनजाति के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की ओर से नीति घाटी से कैलाश मानसरोव यात्रा शुरु करने की भी मांग की गई है, लेकिन संवेदनशील सीमा क्षेत्र होने के चलते यहां सीमा दर्शन यात्रा शुरु नहीं हो सकी है.
ऐसे में प्रशासन की अनुमति के बाद इस वर्ष गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ ही घाटी के बाहरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में सीमा क्षेत्र में पहुंचे हैं. वहीं सीमा क्षेत्र में तैनात सेना की ओर से घाटी के ग्रामीणों को देवताल और पार्वती कुंड में ले जाया गया है.
जोशीमठ के उप-जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि इस वर्ष वीआईपी सहित करीब 5 सौ लोगों को सीमा क्षेत्र में स्थित देवताल और पार्वती कुंड तक जाने के लिये पास दिए गए हैं. वर्तमान तक चमोली की अंतर्राष्ट्रीय सीमा में पहुंचने वालों की सबसे अधिक संख्या है, जिसके बाद इस वर्ष घाटी में रौनक भी रही.
सेना की तैनाती
चमोली जिले से लगा चीन सीमा क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है. नीती और माणा घाटी में चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई है. नीती घाटी में मलारी से आगे गांव तक सड़क मार्ग है. चीन सीमा क्षेत्र होने के कारण नीती घाटी में मलारी से आगे सेना और आईटीबीपी तैनात रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indo china border, Joshimath
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 10:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)