e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0e0a4bee0a496e0a482e0a4a1 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a587e0a4b9 e0a4aee0a587
e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0e0a4bee0a496e0a482e0a4a1 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b2e0a587e0a4b9 e0a4aee0a587 1

हल्द्वानी. देश की सेवा करते-करते उत्तराखंड का एक और लाल अपने प्राण न्यौछावर कर चला गया. हल्द्वानी के लालकुआं इलाके के रहने वाले सेना के एक जेसीओ का निधन हो गया है. धर्मेंद्र गंगवार सेना में जेसीओ के पद पर तैनात थे, लेकिन शनिवार सुबह उनके परिवार को फोन आया कि उनका निधन हो गया. परिवार के मुताबिक धर्मेंद्र इस समय लेह-लद्दाख में तैनात थे और पिछली दीपावली पर छुट्टी में आए थे. जब से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के निधन का समाचार लोगों को मिला है लालकुआं के गांधीनगर में स्थित उनके घर लोगों के आने का सिलसिला जारी है. लोग धर्मेंद्र के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.

जबसे धर्मेंद्र के निधन की खबर परिवार को मिली है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धर्मेंद्र की पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. 36 साल के धर्मेंद्र दो बेटों के पिता थे. परिजनों ने बताया कि सेना ने उन्हें सूचना दी है कि धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर रविवार को लेह से पहले चंडीगढ़ और फिर चंडीगढ़ से पंतनगर सेना के विशेष विमान से लाया जाएगा. एक दिन पहले ही उनकी अपनी पत्नी से बात हुई थी. परिजनों के मुताबिक उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन सेना के अधिकारियों से शुरुआती जानकारी देते हुए कहा है कि हृदय गति रुकने से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का निधन हुआ, जिससे माना जा रहा है कि अचानक हार्ट अटैक के धर्मेंद्र की मौत हुई होगी.

धर्मेंद्र के पिता रामपाल गंगवार अपने आंसू पोछते हुए बताते हैं कि उनका बेटा साल 2003 में आर्मी की एएमई कोर में हल्द्वानी से भर्ती हुआ था. इसके बाद वह कई जगह तैनात रहे. धर्मेंद्र का बड़ा बेटा आर्यन 11 साल का है जबकि छोटा बेटा महज सात साल का है. दोनों बच्चे भी पिता के निधन से गुमसुम हैं. उनकी पत्नी मीरा गंगवार को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि उनके पति का देश की सेवा करते हुए हमेशा के लिए चले गए. रविवार को धर्मेंद्र का शव लालकुआं पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

READ More...  हमें यह बताने की जरूरत नहीं कि लोकतंत्र पर क्या करना है: संयुक्त राष्ट्र में भारत का जवाब

Tags: Haldwani news, Jawan martyr

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)