
हल्द्वानी. देश की सेवा करते-करते उत्तराखंड का एक और लाल अपने प्राण न्यौछावर कर चला गया. हल्द्वानी के लालकुआं इलाके के रहने वाले सेना के एक जेसीओ का निधन हो गया है. धर्मेंद्र गंगवार सेना में जेसीओ के पद पर तैनात थे, लेकिन शनिवार सुबह उनके परिवार को फोन आया कि उनका निधन हो गया. परिवार के मुताबिक धर्मेंद्र इस समय लेह-लद्दाख में तैनात थे और पिछली दीपावली पर छुट्टी में आए थे. जब से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के निधन का समाचार लोगों को मिला है लालकुआं के गांधीनगर में स्थित उनके घर लोगों के आने का सिलसिला जारी है. लोग धर्मेंद्र के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.
जबसे धर्मेंद्र के निधन की खबर परिवार को मिली है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धर्मेंद्र की पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. 36 साल के धर्मेंद्र दो बेटों के पिता थे. परिजनों ने बताया कि सेना ने उन्हें सूचना दी है कि धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर रविवार को लेह से पहले चंडीगढ़ और फिर चंडीगढ़ से पंतनगर सेना के विशेष विमान से लाया जाएगा. एक दिन पहले ही उनकी अपनी पत्नी से बात हुई थी. परिजनों के मुताबिक उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन सेना के अधिकारियों से शुरुआती जानकारी देते हुए कहा है कि हृदय गति रुकने से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का निधन हुआ, जिससे माना जा रहा है कि अचानक हार्ट अटैक के धर्मेंद्र की मौत हुई होगी.
धर्मेंद्र के पिता रामपाल गंगवार अपने आंसू पोछते हुए बताते हैं कि उनका बेटा साल 2003 में आर्मी की एएमई कोर में हल्द्वानी से भर्ती हुआ था. इसके बाद वह कई जगह तैनात रहे. धर्मेंद्र का बड़ा बेटा आर्यन 11 साल का है जबकि छोटा बेटा महज सात साल का है. दोनों बच्चे भी पिता के निधन से गुमसुम हैं. उनकी पत्नी मीरा गंगवार को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि उनके पति का देश की सेवा करते हुए हमेशा के लिए चले गए. रविवार को धर्मेंद्र का शव लालकुआं पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haldwani news, Jawan martyr
FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 16:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)