
हाइलाइट्स
नार्थ कोरिया को जवाब देते हुए दक्षिण कोरिया ने एक के बाद एक तीन मिसाइलें दागीं
अमेरिका के साथ चल रहे युद्धाभ्यास के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया है
नार्थ कोरिया ने दोनों देशों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है, कहा-कीमत चुकानी होगी
सियोल. नार्थ कोरिया की मिसाइल के दक्षिण कोरियाई जल क्षेत्र के करीब आकर गिरने के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति बन गई है. नार्थ कोरिया को जवाब देते हुए दक्षिण कोरिया ने भी एक के बाद एक तीन मिसाइल दाग कर साफ कर दिया कि वह भी झुकने वाला नहीं है. कोरियन न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक यह मिसाइल नार्थ कोरिया के एक दर्जन मिसाइलें दागे जाने के बाद जवाब के रूप में फायर की गई थी. इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के युद्धाभ्यास को देखने के बाद उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को “इतिहास में सबसे भयानक कीमत चुकाने” के लिए परमाणु हथियारों का उपयोग करने की धमकी दी थी.
पहली बार इतने करीब गिरी मिसाइल
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि 1948 में देशों के विभाजन के बाद पहली बार उत्तर कोरियाई मिसाइल समुद्री सीमा के इतने करीब गिरी थी. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सात दशक से अधिक समय पहले प्रायद्वीप के विभाजन के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तर कोरिया की प्रक्षेपित मिसाइलें दक्षिण कोरिया के क्षेत्रीय जल के करीब के क्षेत्र में आकर गिरीं. ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के संचालन निदेशक कांग शिन-चुल ने कहा, “उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण बहुत ही असामान्य और अस्वीकार्य है, क्योंकि यह समुद्री सीमा के दक्षिण में दक्षिण कोरियाई क्षेत्रीय जल के करीब गिरा.”
सियोल की सेना ने कहा, “उत्तर कोरिया ने विभिन्न प्रकार की कम से कम 10 मिसाइलें दागीं.” सेना के पुष्टि करने के तुरंत बाद एक बैलिस्टिक मिसाइल पहली बार दक्षिण कोरियाई जल के करीब गिरी. बाद में बुधवार को, दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने उत्तर कोरियाई उकसावे पर सख्त होने के अपने दृढ़ संकल्प को दिखाने के लिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने प्रतिद्वंद्वियों की पूर्वी समुद्री सीमा के पास की जगहों पर तीन सटीक-निर्देशित मिसाइलें दागीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: North Korea, South korea, USA
FIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 11:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)