e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0 e0a495e0a58be0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a4bee0a487e0a4b2 e0a4b2e0a589
e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0 e0a495e0a58be0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a4bee0a487e0a4b2 e0a4b2e0a589 1

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहा है और दक्षिण कोरिया समेत पूरी दुनिया के लिए एक नया खतरा पैदा कर रहा है. उत्तर कोरिया की ओर से लगातार किए जा रहे मिसाइल लॉन्च पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चिंता जाहिर की है और इस मुद्दे को उठाया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे ये प्रक्षेपण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन हैं. इससे क्षेत्र और उसके इतर की शांति और सुरक्षा प्रभावित हो रही है. भारत ने उत्तर कोरिया से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के पूर्ण कार्यान्वयन का आह्वान किया.

संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘हम कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और सुरक्षा की दिशा में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपने निरंतर समर्थन को दोहराते हैं, यह हमारा सामूहिक हित है. हम कोरियाई प्रायद्वीप में विवाद को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करना जारी रखेंगे.’ बता दें कि भारत की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब ऐसा दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक और मिसाइल समुद्र में दागी है, जिसे मिलाकर वह एक दिन में कम से कम चार मिसाइल दाग चुका है.

उत्तर कोरिया की ओर से हथियारों के परीक्षण के जवाब में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर हवाई युद्धाभ्यास करने की घोषणा की थी. उत्तर कोरिया ने इसका जवाब देने की चेतावनी दी थी जिसके बाद गुरुवार रात को यह परीक्षण किया गया. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मिसाइल के बैलिस्टिक होने की आशंका जताई है लेकिन विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है.

READ More...  Zika Virus Treatment: जीका वायरस से संक्रमित होने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें जरूरी बातें

इससे पहले उत्तर कोरिया ने हथियारों के परीक्षण की श्रृंखला के तहत गुरुवार को ही अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) और कम दूरी की दो मिसाइल दागी थी. उत्तर कोरिया के आईसीबीएम परीक्षण की वजह से उत्तरी जापान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सतर्क किया गया था और ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था. बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में काफी समय से तनातनी जारी है.

Tags: India news, North Korea, South korea

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)