e0a489e0a4a6e0a4afe0a4aae0a581e0a4b0 e0a495e0a580 e0a498e0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aae0a4b0 e0a4b5e0a4bfe0a4aae0a495e0a58de0a4b7 e0a4a8
e0a489e0a4a6e0a4afe0a4aae0a581e0a4b0 e0a495e0a580 e0a498e0a49fe0a4a8e0a4be e0a4aae0a4b0 e0a4b5e0a4bfe0a4aae0a495e0a58de0a4b7 e0a4a8 1

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Incident) में दो व्यक्तियों द्वारा एक दर्जी की कथित तौर पर गला काटने की घटना पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला किया और आरोप लगाया कि उसके शासन में मरूधर प्रदेश ‘‘तालिबानी’’ राज्य बनने की राह पर है.

ज्ञात हो कि उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया.

घटना के बाद रात 8 बजे उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है. कथित रूप से दिन दहाड़े हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शख्स ने ऑनलाइन वीडियो डालकर इस गुनाह की जिम्मेदारी ली और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

‘ये घटना मुस्लिम तुष्टिकरण का परिणाम’

इस घटना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस राज में तालिबानी स्टेट बनने की राह पर राजस्थान. कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण ने जेहादियों का दुस्साहस इतना बढ़ा दिया है कि वे खुलेआम हिंदुओं की हत्याएं कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को धमकी दे रहे हैं. यह अराजकता गहलोत सरकार द्वारा मजहब विशेष के उपद्रवियों को ढील देने का परिणाम है.’’

उन्होंने इस ‘‘नृशंस घटना’’ के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगा के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा और टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

READ More...  ऊषा उत्थुप ने 44 साल बाद गाया स्पेशल गाना, कहा- घर वापसी करने जैसा है यह बंगाली सॉन्ग!

उन्होंने कहा, ‘‘यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर सरकार चुप्पी साधे रही.’’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि एक सीधे-सादे नागरिक की बर्बरता से हत्या और आरोपियों द्वारा वीडियो बनाकर अपराध स्वीकारना बताता है कि तुष्टिकरण सीमाएं लांघ जाए तो वातावरण खूनी वैमनस्य का शिकार हो जाता है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत को अनदेखा किया, जिसका वीभत्स परिणाम सामने है.

उदयपुर मर्डर केस: पूरे राजस्थान में एक माह के लिए धारा 144 लागू, 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट

उन्होंने कहा, ‘‘यह वारदात सभ्य समाज को भयग्रस्त करने की साजिश का हिस्सा है. गहलोत जी सपाटबयानी कर पल्ला नहीं झाड़ सकते. उनकी जिम्मेदारी है प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित महसूस कराना और उन कारणों पर रोक लगाना जिनसे इस तर्ज के अपराध और अपराधी पनप रहे हैं. अपनी एकांगी नीतियों की वजह से राज्य सरकार वैसे भी कटघरे में खड़ी है.’’

घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के सदस्य भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति की नृशंस हत्या दर्शाती है कि अशोक गहलोत के शासन में जंगल राज है. यह तभी होता है जब सरकार तुष्टिकरण को शासन का एक मॉडल बना लेती है. यह स्थिति निंदनीय है.’’

एक वीडियो क्लिप में एक कथित हमलावर को कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी धमकी देते हुए कहा कि ‘‘यह छुरा उन तक भी पहुंचेगा’’. उसने परोक्ष रूप से नुपुर शर्मा का भी जिक्र किया जिन्हें पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी के मामले में भाजपा से निलंबित किया गया था. दर्जी कन्हैया लाल को सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां डालने के मामले में स्थानीय पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था.

READ More...  कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ेगी BJP, अमित शाह बोले- जद (एस) को वोट कांग्रेस को वोट देने जैसा

Tags: Ashok Gehlot Government, BJP, Udaipur news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)