e0a489e0a4a6e0a4afe0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b9e0a4a4e0a58de0a4afe0a4bee0a495e0a4bee0a482e0a4a1 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aa
e0a489e0a4a6e0a4afe0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b9e0a4a4e0a58de0a4afe0a4bee0a495e0a4bee0a482e0a4a1 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aa 1

नई दिल्ली: उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की बर्बर हत्या (Udaipur Murder Case) के मामले में पाकिस्तानी चरमपंथी समूह दावत-ए-इस्लामी की अहम भूमिका है और इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. CNN-News18 को उच्च सूत्रों से यह जानकारी मिली है.

गौस मोहम्मद, जो उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में मुख्य अपराधी है. कन्हैया लाल ने नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का सोशल मीडिया पर समर्थन किया था, जिसके बाद गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इस हत्या का मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद, उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रज्जाक के जरिए दावत-ए-इस्लामी में शामिल हुआ था और उनके साथ 2013 के आखिरी में पाकिस्तान के शहर कराची गया था. इनके साथ भारत से जाने वाले 30 लोग और थे.

पुलिस चाहती है, केंद्रीय एजेंसी करे जांच

खुफिया सूत्रों का कहना है कि राजस्थान पुलिस चाहती है कि केंद्रीय एजेंसी दावत-ए-इस्लामी के 300 से ज्यादा संपर्कों की जांच करे. केंद्रीय एजेंसी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि रियाज और गौस मोहम्मद के सीडीआर विश्लेषण के बाद, यह पाया गया कि वे लोग पाकिस्तान से संचालित होने वाले संगठन के 18-19 गुर्गों के संपर्क में थे. आगे की जांच में सामने आया कि 18 पाकिस्तानी नागरिक भारत में 300 से ज्यादा लोगों के संपर्क में थे.

आरोपियों को अपने किये पर पछतावा नहीं

यह एक गंभीर चेतावनी है और एजेंसी को आने वाले दिनों में इस चरमपंथी समूह के निर्देश पर ऐसी और घटनाएं होने की आशंका है. एजेंसी उन 300 लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है, इसके लिए जल्दी ही एक और जांच शुरू की जाएगी. दूसरी तरफ उदयपुर की घटना के आरोपियों से पूछताछ के दौरान, उन्होंने कहा कि इस घटना पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.

READ More...  यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कुश्ती महासंघ का खेल मंत्रालय को जवाब, कहा- अध्यक्ष को बदनाम करने की हो रही साजिश

उदयपुर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपियों ने चलती बाइक पर बदले थे खून से सने कपड़े

आरोपियों के मुताबिक, उन्होंने यह सब अल्लाह के लिए किया था. जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके रडार पर भाजपा के नेता भी थे.

बीजेपी के नेता भी थे निशाने पर

न्यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बीजेपी के पार्टी प्रतिष्ठानों और पदाधिकारियों की रेकी भी की थी. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि अख्तारी बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं, खासकर जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े हुए थे, जिसमें इरशाद चैनवाला और ताहिर रज़ा खान हैं, उनके करीब जाने की कोशिश में लगा हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वह पाकिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में थे और उनके निर्देश पर उन्हें भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ संपर्क बनाने के लिए कहा गया था.

Tags: NIA, Nupur Sharma, Udaipur news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)