e0a489e0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b5 e0a497e0a581e0a49f e0a4a8e0a587 e0a496e0a58b e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b8e0a587
e0a489e0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b5 e0a497e0a581e0a49f e0a4a8e0a587 e0a496e0a58b e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b8e0a587 1

हाइलाइट्स

आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार को बीएमसी चुनाव जल्द कराने का चैलेंज दिया.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे लोग हमारे साथ खड़े होंगे.
उन्होंने दावा कि इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार बीएमसी चुनाव कराने को तैयार नहीं हो रही है.

मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे अपने 40 विधायकों के पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के साथ जाने के बाद शिवसेना पर अधिकार और उसके सिंबल के इस्तेमाल के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ठाकरे और शिंदे गुट के बीच सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई चल रही है, जिस पर पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई करेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि ठाकरे गुट अगर पार्टी का नाम और सिंबल खो देती है तो फिर उनका प्लान बी क्या होगा?

CNN-News18 के टाउन हॉल कार्यक्रम में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जब आपकी पीठ पर 40 जख्म दिए जाए तो फिर किसी दूसरी चीज़ का डर नहीं रह जाता.’

आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘आप जब सारी चीज़ें हार जाते हो, जिन लोगों पर आपने भरोसा किया, जिनके लिए सोचा कि वे आपके अपने हैं, जिनके साथ आप आंख बंद करके खड़े रहे, वे अगर आपको धोखा देते हैं तो उससे ज्यादा आप क्या गंवाएंगे.’

एकनाथ शिंदे सरकार को बीएमसी चुनाव जल्द कराने का चैलेंज देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘चलिए अब बीएमसी का चुनाव लड़ते हैं, कोई समस्या नहीं है. इस्तीफा देकर चुनाव लड़िये. हम जनादेश का सम्मान करेंगे.’

शिवसेना नेता इसके साथ ही कहते हैं, ‘इस पूरे एपिसोड जो चीज़ें हुईं वे लोगों ने देखा है. जनता जानती है कि क्या हुआ है. मुंबईकरों को पता है कि हमने शहर के लिए क्या किया… चाहे वह कोविड के समय हो… हमने संख्याओं के साथ ईमानदार होने के साथ ही सतत विकास के लिए काम किया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग मुंबई को चलाने के लिए मुंबईकर को ही पसंद करेंगे. कहीं और से हुक्म लेने वाले को नहीं. जब भी चुनाव होंगे लोग हमारे साथ खड़े होंगे, इसी वजह से यह सरकार चुनाव कराने को तैयार नहीं है… मैं उनसे अपील करता हूं कि जल्द से जल्द बीएमसी के चुनाव कराएं.’

Tags: Aditya thackeray, Shiv sena, Uddhav thackeray

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  24 घंटों में अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा YAAS, मौसम विभाग की चेतावनी