
हाइलाइट्स
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार को बीएमसी चुनाव जल्द कराने का चैलेंज दिया.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे लोग हमारे साथ खड़े होंगे.
उन्होंने दावा कि इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार बीएमसी चुनाव कराने को तैयार नहीं हो रही है.
मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे अपने 40 विधायकों के पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के साथ जाने के बाद शिवसेना पर अधिकार और उसके सिंबल के इस्तेमाल के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ठाकरे और शिंदे गुट के बीच सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई चल रही है, जिस पर पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई करेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि ठाकरे गुट अगर पार्टी का नाम और सिंबल खो देती है तो फिर उनका प्लान बी क्या होगा?
CNN-News18 के टाउन हॉल कार्यक्रम में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जब आपकी पीठ पर 40 जख्म दिए जाए तो फिर किसी दूसरी चीज़ का डर नहीं रह जाता.’
आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘आप जब सारी चीज़ें हार जाते हो, जिन लोगों पर आपने भरोसा किया, जिनके लिए सोचा कि वे आपके अपने हैं, जिनके साथ आप आंख बंद करके खड़े रहे, वे अगर आपको धोखा देते हैं तो उससे ज्यादा आप क्या गंवाएंगे.’
एकनाथ शिंदे सरकार को बीएमसी चुनाव जल्द कराने का चैलेंज देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘चलिए अब बीएमसी का चुनाव लड़ते हैं, कोई समस्या नहीं है. इस्तीफा देकर चुनाव लड़िये. हम जनादेश का सम्मान करेंगे.’
What is your Plan B in case Shiv Sena loses its name and symbol? “After 40 wounds on your back, there is not much to fear about”: @AUThackeray
Watch #CNNNews18Townhall LIVE now: https://t.co/z13U3QjoD8 | @Zakka_Jacob @vinivdvc #Mumbai #Maharashtra #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/DT1taJmj3L
— News18 (@CNNnews18) September 10, 2022
शिवसेना नेता इसके साथ ही कहते हैं, ‘इस पूरे एपिसोड जो चीज़ें हुईं वे लोगों ने देखा है. जनता जानती है कि क्या हुआ है. मुंबईकरों को पता है कि हमने शहर के लिए क्या किया… चाहे वह कोविड के समय हो… हमने संख्याओं के साथ ईमानदार होने के साथ ही सतत विकास के लिए काम किया.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग मुंबई को चलाने के लिए मुंबईकर को ही पसंद करेंगे. कहीं और से हुक्म लेने वाले को नहीं. जब भी चुनाव होंगे लोग हमारे साथ खड़े होंगे, इसी वजह से यह सरकार चुनाव कराने को तैयार नहीं है… मैं उनसे अपील करता हूं कि जल्द से जल्द बीएमसी के चुनाव कराएं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aditya thackeray, Shiv sena, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 23:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)