e0a489e0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b5 e0a4a0e0a4bee0a495e0a4b0e0a587 e0a495e0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be vba e0a495e0a4be e0a4b8e0a4bee0a4a5
e0a489e0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b5 e0a4a0e0a4bee0a495e0a4b0e0a587 e0a495e0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be vba e0a495e0a4be e0a4b8e0a4bee0a4a5 1

अकोला: वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि उनका संगठन 2024 में सभी चुनाव उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के साथ गठबंधन में लड़ेगा. महाराष्ट्र में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित विभिन्न नगर निकायों के चुनाव भी लंबे समय से लंबित हैं. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और प्रकाश आंबेडकर की वीबीए ने 23 जनवरी को गठबंधन की घोषणा की थी. आंबेडकर ने तब कहा था कि गठबंधन फिलहाल शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि महा विकास आघाड़ी (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अन्य घटक भी इसमें शामिल होंगे.

निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘‘शिवसेना’’ नाम और उसके चुनाव चिह्न ‘‘धनुष और बाण’’ आवंटित कर दिया था. आयोग ने ठाकरे गुट को राज्य में हो रहे विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम और पिछले साल अक्टूबर में एक अंतरिम आदेश में आवंटित ‘‘मशाल’’ चुनाव चिह्न को रखने की अनुमति दी.

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को CBI ने रविवार को किया तलब, बोले- जरूर जाऊंगा

आंबेडकर ने सोमवार को यहां संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच दोस्ती 2024 के विधानसभा चुनावों में बनी रहेगी और बीच में जो भी चुनाव होंगे, चुनावी गठबंधन बना रहेगा.’ आंबेडकर ने यह भी कहा कि पुणे में चिंचवड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए वीबीए-शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. उन्होंने कहा कि इसलिए वीबीए निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे का समर्थन कर रहा है.

READ More...  बम के खतरे के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट का टर्मिनल खाली कराया गया

Tags: Maharashtra News, Shivsena, Uddhav Thackeray news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)