
हाइलाइट्स
आदित्य ठाकरे ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गिराने के जिम्मेदार शिवसेना विधायकों को गद्दार करार दिया.
News18 के टाउन हॉल कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनके पिता बीमार थे, जब इन विधायकों ने साजिश रची.
उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट में जाने वाले विधायकों को इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने की चुनौती दी.
मुंबई. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार को गिराने के जिम्मेदार विधायकों को गद्दार करार दिया. महाराष्ट्र में हुए तख्तापलट को लेकर आदित्य ठाकरे ने शनिवार को News18 के टाउन हॉल कार्यक्रम में कहा, ‘यह समय था (जब उद्धव ठाकरे बीमार थे), जब 40 गद्दारों ने मेरे पिता के खिलाफ साजिश रची. इस तरह की गद्दारी मैंने पहले कभी नहीं देखी थी.’ इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता उद्धव ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से हमें पता चला कि नेताओं के पास भी रीढ़ की हड्डी होती है.
आदित्य ठाकरे ने इसके साथ ही एकनाथ शिंदे गुट में जाने वाले शिवसेना विधायकों को लेकर कहा कि मेरा उनसे दो ही सवाल है. उन्होंने कहा, ‘हमन जब आपको सबकुछ दिया तो आपने हमारी पीठ में छुरा क्यों घोंपा? और किसी लोकतंत्र में जैसा होता है आपने चुनाव का सामना करने के लिए अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?’
“If someone has ambitions, pressures on them that can’t be spoken of in public, they will hop over”: Shiv Sena’s @AUThackeray on what led to crisis in Shiv Sena
Watch #CNNNews18Townhall LIVE now: https://t.co/z13U3QjoD8 | @Zakka_Jacob @vinivdvc #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/YX2a8Slhgq
— News18 (@CNNnews18) September 10, 2022
News18 के इस कार्यक्रम में आदित्य ठाकरे ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया कि उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने के लिए यह सब किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसे मंत्रालय दिए गए, जिसके लिए कोई तैयार नहीं था. लेकिन जब आपकी अपनी महत्वकांक्षाएं होती हैं या कोई ऐसा दबाव होता है, जिसके बारे में आप बता नहीं सकते तो आप नांव को छोड़ देते हो.’
आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘वे लगातार अपना गोल पोस्ट बदल रहे हैं. पहले उन्होंने हमारे राजनीतिक सहयोगियों पर उनका राजनीतिक भविष्य बरबाद करने का आरोप लगाया. फिर उन्होंने हिन्दुत्व पर बात की… कल को वे मुझ पर रोजाना नीली शर्ट पहनने के लिए दोष मढ़ सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aditya thackeray, Maharashtra, Shiv sena, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 23:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)