e0a489e0a4aae0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a495e0a587 e0a4a8e0a4a4e0a580e0a49ce0a58be0a482 e0a4b8e0a587 bjp e0a4aee0a587e0a482 e0a496
e0a489e0a4aae0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a495e0a587 e0a4a8e0a4a4e0a580e0a49ce0a58be0a482 e0a4b8e0a587 bjp e0a4aee0a587e0a482 e0a496 1

नई दिल्ली. 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार को सामने आ गए. अधिकांश सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की. वहीं कुछ सीटों पर भाजपा उम्मीदवार को करारी हार मिली. हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझान आते ही सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली थी. तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बीच एक करीबी मुकाबला देखा गया, लेकिन आखिरकार, केसीआर की पार्टी ने सीट हासिल कर ली.

वहीं बिहार में, राजद मोकामा सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही, जबिक गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने जीत हासिल की. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से पहला चुनाव था, जिसमें उद्धव ठाकरे गुट को जीत मिली. हालांकि हालांकि भाजपा ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था. आइए जानते हैं इस उपचुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें….

ओडिशा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार को 9,881 के अंतर से हराया. धामनगर सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी.

तेलंगाना के मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में केसीआर के कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने भाजपा के राजगोपाल रेड्डी को करारी शिकस्त दी है. भाजपा उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार करते हुए टीआरएस की जीत को अधार्मिक करार दिया है.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट फिर से अपने नाम कर ली है और उसके उम्मीदवार अमन गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी को 34,000 से अधिक मतों से हरा दिया है. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि का छह सितंबर को निधन हो जाने के कारण रिक्त हो गई थी.

READ More...  क्या पुराने संसद भवन में आखिरी सत्र था मानसून सत्र? लोग पूछ रहे हैं ये सवाल

भाजपा ने हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल की है। पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार ने इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ बरकरार रखी है. भव्य, भजन लाल के पोते हैं.

आदमपुर सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा है. आदमपुर सीट से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल नौ बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार तथा उनके बेटे कुलदीप चार बार विधायक रहे हैं. भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के कारण आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी.

बिहार में राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने मोकामा सीट पर 16,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. उनके पति एवं मोकामा से विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था.

भाजपा ने बिहार में गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. सिंह की पत्नी एवं भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को 70,032 वोट मिले, जबकि राजद के मोहन गुप्ता को 68,243 वोट मिले.

अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में इस बार शिवसेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की है. वहां दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिला. ऋतुजा लटके के खिलाफ किसी भी बड़ी पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं था. भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था. बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव था.

READ More...  कंझावला सड़क हादसाः 6 भाई-बहनों के साथ बीमार मां की देखभाल करती थी अंजलि, दादी ने कहा- बिखर गया परिवार

बीते 3 नवंबर को इन सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिनमें से तीन पर पहले ही भाजपा का कब्जा था. जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस का विधायक था. वहीं शिवसेना और राजद के पास 1-1 सीट थी.

बता दें कि बीते 3 नवंबर को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ था. वहीं महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट के लिए सबसे कम 31.74 फीसदी मतदान हुआ था. (इनपुट भाषा से)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 19:59 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)