e0a489e0a4aae0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a49ce0a497e0a4a6e0a580
e0a489e0a4aae0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a49ce0a497e0a4a6e0a580 1

नई दिल्ली. विपक्षी दलों के नेता छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए रविवार को दिल्ली में बैठक करेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल का गणित सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में मान जा रहा है. बैठक अपराह्न तीन बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेंगे.

गैर भाजपा दलों से परामर्श के बाद उम्मीदवार के नाम का फैसला
राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने से पहले समान विचारधारा वाले गैर-भाजपा दल राजग प्रत्याशी के नाम के ऐलान का इंतजार करना चाहते थे. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों ने राजग द्वारा द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का ऐलान किए जाने से पहले ही यशवंत सिन्हा को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इससे शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सहित कई गैर-भाजपा दलों ने बाद में सिन्हा के बजाय मुर्मू के समर्थन की घोषणा की थी.

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई
राजग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. रविवार शाम उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी. राजस्थान के जाट नेता धनखड़ राजस्थान और हरियाणा में चुनावी गणित को प्रभावित कर सकते हैं, जहां क्रमश: 2023 और 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.

READ More...  ठीक एक साल पहले पति ने छोड़ा, नीलाम होने वाला था घर, तभी हुई कृपा और झटके में दूर हो गई आफत

Tags: Election, Governor Jagdeep Dhankhar, Opposition Parties, Vice President Venkaiah Naidu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)