
मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए. ली भारत में तेज गेंदबाजी की नई प्रतिभाओं से काफी प्रभावित हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में आवेश खान, मोहसिन खान, उमरान मलिक, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. टेस्ट क्रिकेट में 310 विकेट लेने वाले ली इनसे काफी प्रभावित हुए हैं.
45 वर्षीय ली ने शनिवार को कहा कि उमरान मलिक को टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए. जम्मू कश्मीर के आईपीएल-2022 में अपनी गति से काफी प्रभावित किया और 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर के सुर्खियां बटोरीं. ली ने कहा, ‘देखिए वह शानदार हैं, उमरान मलिक ने जो किया वह शानदार गति है. मुझे उम्मीद है कि उसे खेल के लंबे फॉर्मेट (टेस्ट) में भी खेलने का मौका मिलेगा.’
इसे भी देखें, पाकिस्तानी दिग्गज ने की सुनील गावस्कर की तारीफ, बोले- खतरनाक गेंदबाजों का सामना सीखना हो तो…
ब्रेट ली ने आगे कहा, ‘दो खान लड़कों (मोहसिन और आवेश) के पास असली प्रतिभा है. भारतीय क्रिकेट तेज गेंदबाजों की फौज पैदा कर रहा है. यह मुझे काफी पसंद आया.’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास अच्छे स्पिन विकल्प भी हैं लेकिन निश्चित रूप से अगर आप ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो तेज उछाल वाले विकेटों पर तेज गेंदबाजी कर सकें.’
भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बारे में ब्रेट ली ने कहा कि वह दिमाग को तरोताजा करने और कुछ चीजों पर काम करने के लिए इस खेल से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है (यह) कोहली के लिए अभ्यास में वापस जाने और कुछ चीजों पर काम करने का मौका हो और शायद क्रिकेट से आराम करने से भी उन्हें फायदा होगा. उन्हें कुछ समय के लिए खेल से दूर रहकर दिमाग को तरोताजा करना चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brett lee, Cricket news, IPL 2022, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 20:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)