e0a489e0a4aee0a4b0e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a4b2e0a4bfe0a495 e0a495e0a580 e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a580e0a4ab e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a58b
e0a489e0a4aee0a4b0e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a4b2e0a4bfe0a495 e0a495e0a580 e0a4a4e0a4bee0a4b0e0a580e0a4ab e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a58b 1

मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए. ली भारत में तेज गेंदबाजी की नई प्रतिभाओं से काफी प्रभावित हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में आवेश खान, मोहसिन खान, उमरान मलिक, मुकेश चौधरी, अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. टेस्ट क्रिकेट में 310 विकेट लेने वाले ली इनसे काफी प्रभावित हुए हैं.

45 वर्षीय ली ने शनिवार को कहा कि उमरान मलिक को टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए. जम्मू कश्मीर के आईपीएल-2022 में अपनी गति से काफी प्रभावित किया और 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर के सुर्खियां बटोरीं. ली ने कहा, ‘देखिए वह शानदार हैं, उमरान मलिक ने जो किया वह शानदार गति है. मुझे उम्मीद है कि उसे खेल के लंबे फॉर्मेट (टेस्ट) में भी खेलने का मौका मिलेगा.’

इसे भी देखें, पाकिस्तानी दिग्गज ने की सुनील गावस्कर की तारीफ, बोले- खतरनाक गेंदबाजों का सामना सीखना हो तो…

ब्रेट ली ने आगे कहा, ‘दो खान लड़कों (मोहसिन और आवेश) के पास असली प्रतिभा है. भारतीय क्रिकेट तेज गेंदबाजों की फौज पैदा कर रहा है. यह मुझे काफी पसंद आया.’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास अच्छे स्पिन विकल्प भी हैं लेकिन निश्चित रूप से अगर आप ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो तेज उछाल वाले विकेटों पर तेज गेंदबाजी कर सकें.’

भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बारे में ब्रेट ली ने कहा कि वह दिमाग को तरोताजा करने और कुछ चीजों पर काम करने के लिए इस खेल से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है (यह) कोहली के लिए अभ्यास में वापस जाने और कुछ चीजों पर काम करने का मौका हो और शायद क्रिकेट से आराम करने से भी उन्हें फायदा होगा. उन्हें कुछ समय के लिए खेल से दूर रहकर दिमाग को तरोताजा करना चाहिए.’

READ More...  बाबर ने लिया किंग से बदला, साथी ने 13 गेंदों में 64 रन ठोककर लूटा मेला, स्‍पीड गन की निकल गई हेकड़ी

Tags: Brett lee, Cricket news, IPL 2022, Umran Malik

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)