e0a489e0a4b2e0a49fe0a4abe0a587e0a4b0 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4a8e0a4bee0a4aee0a580e0a4ace0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a49c
e0a489e0a4b2e0a49fe0a4abe0a587e0a4b0 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4a8e0a4bee0a4aee0a580e0a4ace0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a49c 1

हाइलाइट्स

नामीबिया ने जीत के लिए की थी जीतोड़ मेहनत
कलंदर्स के कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास सत्र में लिया था हिस्सा
श्रीलंका को 55 रनों से मिली शिकस्त

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नामीबिया और श्रीलंका (Namibia vs Sri Lanka) के बीच जिलॉन्ग में खेला गया. इस मुकाबले में नामीबियाई टीम को 55 रनों से बड़ी जीत मिली. नामीबिया के इस बड़ी जीत को क्रिकेट एक्सपर्ट बड़े उलटफेर के रूप में देख रहे हैं. लेकिन इसके पीछे का सच खिलाड़ियों की जीतोड़ मेहनत है.

टीम के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान स्थित कलंदर्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कलंदर्स के कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. यही नहीं नामीबियाई टीम ने हाल ही में लाहौर कलंदर्स के साथ ग्लोबल टी20 में शिरकत भी की थी. कलंदर्स के प्रयास क्रिकेट के विकास के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: वेस्टइंडीज में नहीं हैं बड़े खिलाड़ी, कप्तान निकोलस पूरन ने दिया करारा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जेन फ्राइलिंक ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया. जेन के अलावा जेजे स्मिट निचले क्रम में 16 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंकाई की तरफ से प्रमोद मदुशन लियानगमगे ने चार ओवरों में 37 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. प्रमोद के अलावा महीश तिक्षाणा, दुष्मंता चमीरा, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसारंगा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

READ More...  रॉबिन उथप्पा का फूटा दर्द, बोले- मैं भी खेलता 249 मैच, लेकिन ...

नामीबिया द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19 ओवरों में महज 108 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान दसुन शनाका ही कुछ देर मैदान में टिक पाए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रनों की पारी खेली. शनाका के अलावा टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर अनुभवी बल्लेबाज भानुका राजपक्षे रहे. भानुका ने टीम के लिए 21 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया.

नामीबिया के लिए डेविड वीजे, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज, बेन शिकोंगो और जेन फ्राइलिंक ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. वहीं जेजे स्मिट ने टीम के लिए वेक विकेट चटकाए.

Tags: Icc T20 world cup, Namibia, Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)