e0a48ae0a4b0e0a58de0a49ce0a4be e0a4b8e0a482e0a495e0a49f e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a58b e0a4ade0a59c
e0a48ae0a4b0e0a58de0a49ce0a4be e0a4b8e0a482e0a495e0a49f e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a58b e0a4ade0a59c 1

हाइलाइट्स

15,000 यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करेगा EU
सैन्य प्रशिक्षण के लिए पोलैंड और जर्मनी में शिविर लगाए जायेंगे
EU अब तक कीव को हथियारों के लिए करीब 3 बिलियन यूरो की मदद दे चुका है

ब्रसेल्स. सोमवार को लक्समबर्ग में होने जा रही EU के विदेश मंत्रियों की बैठक में 15,000 यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करने और कीव को हथियारों की डिलीवरी के लिए अतिरिक्त 500 मिलियन यूरो की मदद के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार EU यूक्रेन के सैनिकों को रूसी सैनिकों से निपटने के गुण सीखाने जा रहा है. EU के अधिकारियों के अनुसार यह सैन्य प्रशिक्षण नवंबर के मध्य में शुरू किया जा सकता है.

पोलैंड और जर्मनी में होंगे प्रशिक्षित
यूरोपीय संघ के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण नवंबर के मध्य में शुरू हो सकता है. साथ ही इस सैन्य प्रशिक्षण के लिए पोलैंड और जर्मनी में शिविर लगाए जायेंगे जहां सैनिकों को आधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी. ज्ञात हो कि कई यूरोपीय संघ के देश पहले से ही यूक्रेनी सैनिकों को विशिष्ट हथियारों को उपयोग करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

3 बिलियन यूरो की मदद
यूरोपीय संघ के देशों के विदेश मंत्री बैठक में 500 मिलियन यूरो का फंड बनाने जा रहे हैं. इस फंड की मदद से EU यूक्रेन को हथियारों की खेप देने जा रहा है जिससे वह यूरोप की कड़ाके की ठंड में भी रूस के सैनिकों का सामना कर सके. रिपोर्ट के अनुसार EU अब तक कीव को हथियारों के लिए करीब 3 बिलियन यूरो की मदद दे चुका है.

READ More...  क्या समाप्त होने जा रहा 10 महीने से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध? व्लादिमीर पुतिन ने की यह बड़ी पेशकश

बेलारूस में रूस के सैनिक तैनात
जहां EU यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग देने जा रहा है तो वहीं यूक्रेन को घेरने के लिए रूस ने बेलारूस में अपने 9 हजार सैनिकों को तैनात करने का फैसला लिया है. बेलारूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लगभग 9,000 रूसी सैनिकों को वह देश में अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना के ‘क्षेत्रीय समूह’ के हिस्से के रूप में तैनात करने जा रहे हैं. इसके लिए रूसी सैनिकों की पहली टुकड़ी के साथ बेलारूस पहुंच भी चुकी है.

Tags: Europe, Ukraine

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)