
हाइलाइट्स
15,000 यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करेगा EU
सैन्य प्रशिक्षण के लिए पोलैंड और जर्मनी में शिविर लगाए जायेंगे
EU अब तक कीव को हथियारों के लिए करीब 3 बिलियन यूरो की मदद दे चुका है
ब्रसेल्स. सोमवार को लक्समबर्ग में होने जा रही EU के विदेश मंत्रियों की बैठक में 15,000 यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करने और कीव को हथियारों की डिलीवरी के लिए अतिरिक्त 500 मिलियन यूरो की मदद के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार EU यूक्रेन के सैनिकों को रूसी सैनिकों से निपटने के गुण सीखाने जा रहा है. EU के अधिकारियों के अनुसार यह सैन्य प्रशिक्षण नवंबर के मध्य में शुरू किया जा सकता है.
पोलैंड और जर्मनी में होंगे प्रशिक्षित
यूरोपीय संघ के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण नवंबर के मध्य में शुरू हो सकता है. साथ ही इस सैन्य प्रशिक्षण के लिए पोलैंड और जर्मनी में शिविर लगाए जायेंगे जहां सैनिकों को आधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी. ज्ञात हो कि कई यूरोपीय संघ के देश पहले से ही यूक्रेनी सैनिकों को विशिष्ट हथियारों को उपयोग करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
3 बिलियन यूरो की मदद
यूरोपीय संघ के देशों के विदेश मंत्री बैठक में 500 मिलियन यूरो का फंड बनाने जा रहे हैं. इस फंड की मदद से EU यूक्रेन को हथियारों की खेप देने जा रहा है जिससे वह यूरोप की कड़ाके की ठंड में भी रूस के सैनिकों का सामना कर सके. रिपोर्ट के अनुसार EU अब तक कीव को हथियारों के लिए करीब 3 बिलियन यूरो की मदद दे चुका है.
बेलारूस में रूस के सैनिक तैनात
जहां EU यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग देने जा रहा है तो वहीं यूक्रेन को घेरने के लिए रूस ने बेलारूस में अपने 9 हजार सैनिकों को तैनात करने का फैसला लिया है. बेलारूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लगभग 9,000 रूसी सैनिकों को वह देश में अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना के ‘क्षेत्रीय समूह’ के हिस्से के रूप में तैनात करने जा रहे हैं. इसके लिए रूसी सैनिकों की पहली टुकड़ी के साथ बेलारूस पहुंच भी चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 12:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)