e0a48be0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b0e0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a580 e0a487e0a4b8 e0a4aae0a58be0a4b8e0a58de0a49f e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a2

मुंबई: बीते दिनों ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक का किरदार फैंस को काफी पसंद आया था. ऋतिक फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. हालांकि फिल्में में ऋतिक के काम को काफी सराहा गया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

हाल ही में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिससे देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए है. जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है जब आपका दिमाग नेगेटिव चीजों पर फोकस करे. साथ ही एक्टर ने लिखा है कि इसे कैसे इसे चेंज करें. बता दें कि ऋतिक की पोस्ट से फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद एक्टर ‘विक्रम वेधा’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से परेशान हैं और उनके दिमाग में कुछ नेगेटिव चीजें आ गई हैं.

Hrithik roshan

अपने चहीते स्टार ऋतिक रोशन से फैंस ने पूछा – ‘आप ठीक तो हैं न’
(फोटो साभार: Instagram@hrithikroshan)

बता दें कि फैंस ऋतिक की शेयर की गई पोस्ट पर उन्हें शांत रहकर पॉजिटिव सोचने के लिए कह रहे हैं. तो कोई ऋतिक को कह रहा है कि आप जल्द बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे.

‘फाइटर’ से उम्मीद
खैर ‘विक्रम वेधा’ की असफलता के बाद ऋतिक अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं। वैसे ये पहली बार है कि दोनों बड़े पर्दे पर किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फैंस को उम्मीद है कि ऋतिक इस फिल्म से फिर से धमाल मचाएंगे. काफी समय से फैंस ऋतिक-दीपिका दोनों को साथ देखने की अपील कर रहे थे, फाइनली अब फैंस की डिमांड पूरी होने वाली है.

READ More...  बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बने पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

ऋतिक-सबा की केमिस्ट्री
बात अगर ऋतिक की पर्सनल लाइफ की करें तो वह भी काफी अच्छी चल रही है. इन दिनों वह सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों कई जगह साथ नजर आते हैं. दोनों साथ वेकेशन पर भी जाते हैं. इसी साल फरवरी से ऋतिक और सबा के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई है. दोनों को साथ में एक रेस्टोरेंट में भी स्पॉट किया गया था. बात अगर सबा की करें तो वह एक्टर के फैमिली इवेंट्स में भी नजर आती हैं. सबा एक्टर और सिंगर हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Tags: Entertainment news., Hrithik Roshan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)