
मुंबई: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्मों के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. बीते दिनों उनका नाम सारा अली खान से जोड़ा जा रहा था. फिर उनका नाम उनकी को-स्टार रह चुकी कृति सेनन से भी जोड़ा गया अब एक्टर का नाम ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना से जोड़ा जा रहा है. ये पहली बार नहीं है कि जब उनके लिंक अप की खबरें आम हो रही है.
बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. देखा जाए तो कार्तिक आर्यन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन अब ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना से लिंकअप की खबरों में अभिनेता ने रिएक्ट किया है.
अफवाहों पर नहीं काम पर फोकस करता हूं
कार्तिक आर्यन ने जूम से हुई बातचीत में कहा, ‘इतना तो समझ चुका हूं कि एक अभिनेता होने के तौर पर मुझे ऐसी कई चीजों का सामना करना पड़ेगा. मेरी पर्सनल को लाइफ को लेकर कई चीजें पब्लिक होती रहेंगी. लेकिन अगर मैं किसी से दोस्ती भी रखता हूं या किसी से मिलता भी हूं तो भी उसे मेरे रिलेशन का टैग देकर ही देखा जाएगा. लेकिन यहां खास बात ये है कि कई बार सेलेब्स भी इन सब चीजों को लेकर परेशान हो जाते हैं. लेकिन बाद में धीरे-धीरे इन सब चीजों की आदत हो जाती है. मैं तो खासतौर पर सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करता हूं.’
निगेटिव कमेंट्स का पड़ता है फर्क
अपनी बात रखते हुए कार्तिक आगे कहते हैं, ‘कई बार सोशल मीडिया पर हो रहे इस तरह की बातों से हमे पर भी काफी फर्क पड़ता है, अगर कुछ भी निगेटिव होता है, तो उसका असर मुझ पर भी होता है. जब कोई चीज मैंने की ही नहीं और बेवजह उस बात को मेरा नाम देकर बढ़ाया जा रहा तो मुझे फर्क पड़ता है. लेकिन अब मैं इन चीजों से डील करना सीख रहा हूं. इस बात को एक्सेप्ट कर रहा हूं कि फिल्म स्टार की लाइफ में प्राइवेसी होना बहुत मुश्किल होता है.’
बता दें कि कार्तिक के पास इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में हैं. कई फिल्में तो ऐसी भी हैं, जिनके के लिए कार्तिक के फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. बात अगर कार्तिक की आने वाली फिल्मों की करें तो वह जल्द कैप्टन इंडिया, शहजादा, फ्रेडी, सत्यप्रेम की कथा, लुका छुपी 2 और कबीर खान के डायरेक्शन की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Hrithik Roshan, Kartik aaryan, Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 18:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)