
मुंबई: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में एक हैं. एक तरफ जहां वह अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खबरों रहते हैं तो, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट छाए हुए हैं. लाखों-करोड़ों फीमेल फैन्स पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बार फिर सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो वर्तमान में वह ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) को डेट कर रहे हैं.
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन आजकल पश्मीना रोशन संग खूब मुलाकातें कर रहे हैं और उनके साथ टाइम गुजारने के बहाने भी तलाश रहे हैं. मजेदार बात ये है इनकी मुलाकात बाहर होने के साथ ही एक दूसरे घर पर खूब हो रही है. दोनों एक दूसरे के घर जाकर फैमिली से मेलजोल बढ़ा रहे हैं. दोनों की इन सब हरकतों से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके बीच कुछ तो पक रहा है. ऐसे में लोगों को शक है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती से ज्यादा कुछ और भी है, जिसे दोनों अभी छुपाए बैठे हैं.
घर पर खूब हो रही हैं इनकी मुलाकातें
रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक के करीबी सूत्रों का दावा है कि जब वह काम नहीं कर रहे होते हैं, तो वह पश्मीना के साथ अपने घर पर समय बिताना और उनके साथ चिल करना पसंद करते हैं. वे दोनों शटरबग्स के ध्यान से बचने के लिए अपनी कारों को अपने-अपने घरों में वापस भेज देते हैं.
साथ में मनाया दिवाली
रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए ये भी बताया गया है कि दिवाली के दिन कार्तिक ने जुहू में अपने नए मैकलारेन में पश्मीना के साथ थे. जाहिर है कि वे जियो वर्ल्ड ड्राइव उनका पसंदीदा लेट-नाइट डेस्टिनेशन है और पेटिसरी कू कू उनका पसंदीदा जॉइंट है. दोनों के बीच जमकर मुलाकातें हो रही हैं और दोनों साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं.
कार्तिक की आने वाली फिल्म
अब काम की बात करें तो कार्तिक इन दिनों ‘फ्रेडी‘ (Freddy) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इसमें कार्तिक का अनदेखा अंदाज देखने को मिला था. बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है. ‘फ्रेडी‘ के बाद कार्तिक आर्यन के खाते में कई फिल्में हैं. ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा‘, ‘कैप्टन इंडिया‘ और कबीर खान की अगली फिल्म में भी वह नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 08:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)