e0a48be0a4b7e0a4ad e0a4aae0a482e0a4a4 e0a4ace0a58be0a4b2e0a587 e0a4afe0a587 e0a486e0a4aae0a495e0a58b e0a4a4e0a4af e0a495e0a4b0e0a4a8
e0a48be0a4b7e0a4ad e0a4aae0a482e0a4a4 e0a4ace0a58be0a4b2e0a587 e0a4afe0a587 e0a486e0a4aae0a495e0a58b e0a4a4e0a4af e0a495e0a4b0e0a4a8 1

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच रविवार को बारिश से धुल गया. भारतीय टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने संभाली. टीम इंडिया एक वक्त 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन मेजबानों ने तीसरा और चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर ला दी. पंत ने आखिरी टी20 मैच के रद्द होने के बाद कहा कि इस सीरीज में काफी कुछ सकारात्मक रहा.

ऋषभ पंत ने कहा, ‘सीरीज से हमें काफी कुछ सकारात्मक मिला. जिस तरह से टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद बेहतर खेल दिखाया, वही बहुत बड़ा सकारात्मक था. हम अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि हम मैच जीतने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं.’

इसे भी देखें, टीम इंडिया का सपना अधूरा, 5वां टी20 रद्द, साउथ अफ्रीका से नहीं जीत सके हैं सीरीज

सीरीज के 5वें टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई जिसके कारण खेल शुरू होने में 50 मिनट की देरी हुई. फिर भारत की पारी के सिर्फ 3.3 ओवर के खेल के बाद बारिश के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा.

पंत ने आगे कहा, ‘गलतियां होती हैं लेकिन हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पहली बार इतने टॉस गंवाए (पंत ने सीरीज में पांचों टॉस गंवाए) लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है. इसलिए मैं इसके बारे में काफी ज्यादा नहीं सोच रहा. मैं केवल एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अपना 100 प्रतिशत देने के बारे में सोचता हूं. यह आप लोगों को तय करना है कि मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन कर रहा हूं, मैं हर बार मैदान पर जाकर अपना शत प्रतिशत देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं.’

READ More...  IND vs SA: 2 मैच में खाता तक नहीं खोल पाया, अब जड़ा तूफानी शतक; भारत को मिला 228 रन का लक्ष्य

पंत ने साथ ही कहा कि टीम की नजरें अब इंग्लैंड में 1 जुलाई से होने वाले पुनर्निधारित 5वें और अंतिम टेस्ट को जीतने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम के नजरिए से देखा जाए तो अब इंग्लैंड में अंतिम टेस्ट मैच जीतना है और निजी तौर पर मैं टीम की जीत में अधिक योगदान देना पसंद करूंगा.’

दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज भी मैच रद्द होने से निराश दिखे. महाराज ने कहा, ‘काफी निराशाजनक है कि पूरा मैच खेलने को नहीं मिला. यह रोमांचक दौरे का रोमांचक अंत होता लेकिन हम मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते. अगर आप देखें तो सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में हमने कुछ संयोजन आजमाए. हमारा कार्य प्रगति पर है और हम अलग-अलग संयोजनों को आजमा रहे हैं जिससे कि देख सकें कि विश्व कप से पहले हमारी टीम कैसी होगी. यह भारत की मजबूत टीम थी जिसका हमने सामना किया लेकिन हम किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहते थे.’

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Rishabh Pant

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)