e0a48be0a4b7e0a4bf e0a4b8e0a581e0a4a8e0a495 e0a495e0a4be e0a485e0a4b8e0a4b0 e0a49ae0a4bfe0a4a6e0a482e0a4ace0a4b0e0a4ae e0a4aee0a4b9
e0a48be0a4b7e0a4bf e0a4b8e0a581e0a4a8e0a495 e0a495e0a4be e0a485e0a4b8e0a4b0 e0a49ae0a4bfe0a4a6e0a482e0a4ace0a4b0e0a4ae e0a4aee0a4b9 1

हाइलाइट्स

ऋषि सुनक के यूके के पीएम बनने पर विपक्ष ने जताई खुशी
विपक्ष को उम्मीद, कहा- यहां भी बने अल्पसंख्यक पीएम
चिदंबरम, थरूर और महुआ ने ट्वीट कर कही दिल की बात

नई दिल्ली. भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस बीच कुछ विपक्षी नेताओं ने सोमवार को उम्मीद जताई कि भारत इस घटनाक्रम से सीख लेगा. वह अल्पसंख्यकों में से किसी को एक दिन शीर्ष पद पर चुने जाने की परंपरा को अपनाएगा. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और शशि थरूर ने सुनक के प्रधानमंत्री चुने जाने का स्वागत किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन भारत भी इस परंपरा को अपनाएगा.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सुनक के प्रधानमंत्री चुने जाने का स्वागत किया. उन्होंने भारत के और सहिष्णु बनने की उम्मीद जताई. चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पहले कमला हैरिस और अब ऋषि सुनक. अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है.’’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का पालन करने वाले दलों को एक सबक सीखना चाहिए.’’

थरूर-मोइत्रा की भारत से उम्मीद

थरूर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि एक अल्पसंख्यक को सबसे शक्तिशाली पद पर आसीन कर ब्रिटेनवासियों ने दुनिया में बहुत दुर्लभ काम किया है. हम भारतीय सुनक की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं, तो आइए ईमानदारी से पूछें कि क्या यहां यह हो सकता है?’’ मोइत्रा ने कहा, ‘‘एक ब्रिटिश एशियाई को शीर्ष पद पर चुनने के लिए मुझे ब्रिटेन पर गर्व है, जो मेरा दूसरा पसंदीदा देश है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत अधिक सहिष्णु हो और सभी धर्मों, सभी पृष्ठभूमियों को अधिक स्वीकार करे.’’

READ More...  स्मृति शेष: मोदी सरकार में मंत्री रहे शिवप्रसाद शुक्ला को जब मुलायम ने लगाई थी फटकार, दी थी राजनीति की सबसे बड़ी सलाह

इतिहास रचेंगे सुनक

दिवाली पर सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के निर्विरोध नेता चुने गए ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले व्यक्ति के रूप में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे. पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के बाद सुनक के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. सुनक करीब 200 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे. इसके अलावा वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने वाले पहले हिंदू होंगे. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री एवं 42 वर्षीय सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास-सह- कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं. बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद सुनक के मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने की संभावना है.

Tags: Mahua Moitra, P Chidambaram, Rishi Sunak

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)