e0a48fe0a486e0a4b0 e0a4b0e0a4b9e0a4aee0a4bee0a4a8 e0a4a8e0a587 masakali 2 e0a4aae0a4b0 e0a495e0a4b8e0a4be e0a4a4e0a482e0a49c

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया रीमेक गाना ‘मसकली 2.0’ (Masakali 2.0) बुधवार को रिलीज हुआ. ऑरिजिनल गाने के प्रशंसकों ने सोचा कि एआर रहमान इसके नए वर्जन पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. आपको बता दें कि एआर रहमान (AR Rahman) इससे खुश नहीं हैं.

एआर रहमान ने ‘मसकली’ के रीमिक्स वर्जन पर कमेंट करने से परहेज किया, लेकिन ऑरिजिनल गाने के बारे में बात करने के लिए ट्विटर पर आए. उन्होंने एक नोट साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा है, ऑरिजिनल ‘मसकली’ का आनंद लें.’

AR Rahman, Masakali 2.0, A R Rahman, Masakali, AR Rahman digs at Masakali 2.0, Sidharth Malhotra, Tara Sutaria, एआर रहमान, मसकली, मसकली 2.0

(फोटो साभार: Twitter)

‘मसकली’ को बनाने में लगी थी काफी मेहनत
नोट में लिखा है, ‘कोई शॉर्ट कट नहीं. इसे बनाने में रातों की नींद हराम हुई. इसे बार-बार लिखा गया. 200 से ज्यादा संगीतकार, 365 दिनों तक सोचने-विचारने के बाद ऐसा म्यूजिक तैयार किया, जो कई पीढ़ियों तक सुना जाए. निर्देशक, संगीतकार और गीतकार की एक टीम, जिसे एक्टर, डांस डायरेक्टर और फिल्म क्रू का सपोर्ट मिला- ढेर सारा प्यार और दुआएं ए.आर. रहमान.’

नेटिजेंस ने की ‘मसकली 2.0’ की आलोचना
एआर रहमान के फैंस भी उनके समर्थन में सामने आए और उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर साझा किया. एक फैन ने लिखा, ‘अब हम जानते हैं कि दुनिया के सबसे अहिंसक आदमी को गुस्सा करने के लिए क्या करना पड़ता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं आपके साथ हूं एआर रहमान सर. मैं बकवास रीमिक्स और रीमेक के उलट सिर्फ ऑरिजिनल गानों को सपोर्ट करूंगा.’

‘दिल्ली 6’ का है ऑरिजिनल गाना ‘मसकली’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्लासिक: एक जादू जिसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता. यह वही है जो एआर रहमान आपको बताने की कोशिश कर रहे है.’ ऑरिजिनल गाना साल 2009 की फिल्म ‘दिल्ली 6’ का है, जिसमें अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर थे. इसे एआर रहमान ने कंपोज किया था, प्रसून जोशी ने लिखा था और मोहित चौहान ने गाया था. इस गाने के रीक्रिएटेड वर्जन को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. संगीत प्रेमियों के एक बड़े वर्ग ने इसकी आलोचना की और ट्विटर पर इस पर मीम्स बनाकर प्रतिक्रिया दी.

READ More...  क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला चुनेंगे भारतीय टीम, BCCI की चयन समिति में शामिल

Tags: AR Rahman

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)