
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार से ही भूचाल आया हुआ है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा है और पार्टी के विधायकों को अपने साथ लेकर भाजपा शासित प्रदेश गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकनाथ शिंदे के पास करीब 35 विधायकों के समर्थन का दावा है. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है कि शिवसेना के इतने सारे विधायक सीधे पार्टी नेतृत्व के खिलाफ गए और ऐसा बागी कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच एक अहम खबर यह आई है कि एकनाथ शिंदे के साथ सूरत गए शिवसेना के विधायकों को यात्रा के बहाने गुजरात ले जाया गया.
एकनाथ शिंदे के गुट से शिवसेना के उस्मानाबाद विधायक कैलास पाटिल फरार हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने बीती रात असल में क्या हुआ इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विधायकों से कहा गया कि विधान परिषद का परिणाम आने के बाद साहब ने कल (सोमवार) ठाणे में भोजन के लिए बुलाया है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह साहब कौन था. इसके बाद सभी विधायकों को गुजरात घूमाने के लिए ट्रेन से ले जाया जाने लगा. लोकमत न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कैलाश पाटिल ठाणे से गुजरात के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे. लेकिन यात्रा के दौरान उन्हें शक हुआ. तब जाकर उन्हें पूरी साजिश समझ में आई. मुंबई से करीब 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कैलास पाटिल समझ गए थे. तब तक ट्रेन मुंबई से 100 किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुकी थी.
पेशाब करने के बहाने कैलास पाटिल ट्रेन से उतरे और फिर भाग गए. मूसलाधार बारिश में चार-पांच घंटे चलने के बाद उन्होंने एक मोटरसाइकिल वाले से लिफ्ट मांगी. इसके बाद वह ट्रैक्टर की मदद से दहिसर पहुंचे. इन सब घटनाओं के बाद कैलाश पाटिल ने ‘मातोश्री’ में गए. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबंधित जानकारी दी. वह अभी ‘वर्षा’ बंगले में रह रहे हैं. उन्होंने शिवसेना की सभी बैठकों में हिस्सा लिया. वहीं इस बीच खबर यह भी आ रही कि शिवसेना के कुछ बागी विधायकों को असम ले जाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 05:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)