e0a48fe0a495 e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bee0a4b0e0a58de0a49fe0a485e0a4aa e0a4b9
e0a48fe0a495 e0a494e0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4b8e0a58de0a49fe0a4bee0a4b0e0a58de0a49fe0a485e0a4aa e0a4b9 1

हाइलाइट्स

टाटा 1एमजी को यह फंडिग 1.25 से 1.30 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर हासिल हुई है.
पिछली फंडरेजिंग की तुलना में कंपनी ने 5 गुना प्रीमियम पर इस बार पूंजी जुटाई है.
फंडिंग राउंड में टाटा 1एमजी की वैल्यू 1.25-1.30 अरब डॉलर आंकी गई है.

नई दिल्‍ली. टाटा ग्रुप के स्‍वामित्‍व वाला ऑनलाइन हेल्‍थ टेक प्‍लेटफॉर्म टाटा 1एमजी (Tata 1mg) भी अब यूनिकॉर्न क्‍लब में शामिल हो गया है. इस हेल्‍थ स्‍टार्टअप ने टाटा डिजिटल (Tata Digital) की अगुआई में 4 करोड़ डॉलर का फंडिंग राउंड पूरा होने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है. टाटा 1एमजी को यह फंडिग 1.25 से 1.30 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर हासिल हुई है. 1 अरब डॉलर से ज्यादा के वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है.

मनीकंट्रोल  की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को टाटा 1एमजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Tata 1mg के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 30,992 इक्विटी शेयर 1,03,046 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर अलॉट करने से जुड़ा विशेष प्रस्‍ताव पारित किया है. इस तरह कंपनी ने 4 करोड़ डॉलर यानी 319.36 करोड़ रुपये जुटाए हैं. हालांकि, इस संबंध में भेजे गए सवालों का जवाब टाटा डिजिटल और टाटा वन एमजी  के संस्‍थापक प्रशांत टंडन ने नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें-  Explainer : लोन ऐप के जाल में न फंसें ग्राहक, कर्ज मैनेज करने के लिए क्‍या सावधानी बरतें?

5 गुना प्रीमियम पर फंडिंग

मनीकंट्रोल के अनुमान के मुताबिक पिछली फंडरेजिंग की तुलना में कंपनी ने 5 गुना प्रीमियम पर इस बार पूंजी जुटाई है. हालिया फंडिंग राउंड में टाटा 1एमजी  की वैल्यू 1.25-1.30 अरब डॉलर आंकी गई है. यह पिछली बार से ज्‍यादा है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को दी जानकारी के मुताबिक यह फंडिंग राउंड टाटा डिजिटल की अगुआई में हुआ. इसमें केडब्ल्यूई बेतेलिगुंगेन एजी (KWE Beteiligungen AG) एचबीएम हेल्‍थकेयर इनवेस्‍टमेंट्स, एमएएफ मॉरिशस, एमपीओएफ मॉरिशस और  निवेशकों रूबल जैन और वरदान शर्मा ने 254 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

READ More...  Petrol Diesel Prices : कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, चेक करें आज आपके शहर में कितना पहुंचा भाव

दबाव में है हेल्‍थटेक कंपनियां

टाटा 1एमजी ने यह फंडिंग ऐसे दौर में हासिल की है जब हेल्थटेक कंपनियां काफी दबाव में चल रही है. कोरोना महामारी के दौरान इनके बिजनेस में इजाफा हुआ था लेकिन अब कोरोना संबंधी बंदिशें हटने के बाद इनकी डिमांड में काफी कमी आई है. मनीकंट्रोल ने हाल में बताया था कि महामारी से मिले बूस्ट के सुस्त पड़ने से टेली कंसल्टिंग प्‍लेटफॉर्म, ई-फार्मेसीज और एट-होम डायग्नोस्टिक्स आदि को मांग में काफी कमजोरी आई है.

ये भी पढ़ें-  Investment Tips : क्‍या है वैल्‍यू इन्‍वेस्टिंग, जिसने 18 साल में 10 लाख को बना दिए ढाई करोड़ रुपये, एक्‍सपर्ट से समझें

एमफाइन ने की छंटनी

हेल्थटेक फर्म एमफाइन (firm Mfine) ने मई में 400 कर्मचारियों की छंटनी की थी. यही नहीं अगस्त में टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली हेल्थटेक प्लेटफॉर्म फार्मइजी (Pharmeasy) ने अपने आईपीओ लाने की योजना को टाल दिया था और आईपीओ के पेपर वापस ले लिए थे. खबरें आ रही हैं कि कंपनी अब कम वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की सोच रही है.

Tags: Business news in hindi, Indian startups, Tata

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)