
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के पास ऐसी कई ट्रेनें मौजूद हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आज हम रेलवे के एक ऐसे रोचक तथ्य के बारे में बताएंगे कि उस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. हम आपको देश की एक ऐसी सबसे छोटी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में पूरी बात जानकर आप चौंक जाएंगे. बता दें, यह ट्रेन केरल राज्य में चलती है. इसे सबसे छोटी ट्रेन कहने की वजह यह है कि इसमें केवल तीन ही बोगियां हैं. ऐसे में जब यह ट्रेन पटरी पर दौड़ती है तो ऐसा लगता है कि मानों कोई ट्रेन नहीं बल्कि इंजन चल रहा हो.
यह ट्रेन हर रोज सुबह और शाम के वक्त कोच्चि हार्बर टर्मिनस और एर्नाकुलम जंक्शन के बीच चलती है. यह ट्रेन जितनी छोटी है उतनी ही छोटा है इसका रुट भी है. चलिए आपको इस ट्रेन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
40 मिनट में पूरा करती है सफर
इस ट्रेन की दूसरी सबसे खास बात है कि ये 40 मिनट में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाती है. ये ट्रेन जितनी छोटी है, उतना ही छोटा है इसका रूट है. इस सफर के दौरान ट्रेन बीच में एक स्टेशन पर भी रूकती है. क्मइस ट्रेन को देश की सबसे छोटी रेलवे सेवा होने का गौरव प्राप्त है.
एक बार में बैठते हैं 300 यात्री
इस ट्रेन में अन्य ट्रेन की अपेक्षा बहुत ही कम यात्री आते हैं. बता दें, इस ट्रेन में एक बार में 300 यात्री आराम से बैठकर यात्रा कर सकते हैं.
लोगों को पसंद है सफर करना
ट्रेन की स्पीड बहुत कम होने के बाद भी यात्री इसमें सफर करना काफी पसंद करते हैं. ट्रेन में ज्यादा लोग घूमें या कम, लेकिन इसकी स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रियता अभी बरकरार है.
जानें स्टेशन के बारे में
ट्रेन दिन में सुबह और शाम सीएचटी के बीच चलती है, विलिंग्डन आइलैंड होम से कोचीन पोर्ट ट्रस्ट और साउथर्न नैवल कमांड ऑफ द इंडियन नेवी के पास, और एर्नाकुलम जंक्शन पर पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Indian Railways, Local train
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 19:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)