e0a48fe0a495 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 20 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be e0a4afe0a587 e0a49fe0a4bee0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a58de0a49f
e0a48fe0a495 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 20 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be e0a4afe0a587 e0a49fe0a4bee0a4afe0a4b0 e0a4b8e0a58de0a49f 1

हाइलाइट्स

मौजूदा मार्केट प्राइज से अब भी इस शेयर के भाव के ऊपर जाने की संभावना
दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दिया 1630 रुपये का लक्ष्य
कंपनी ने आने वाले समय में टायर इंडस्ट्री में जताई ग्रोथ की उम्मीद

मुंबई: दिग्गज टायर कंपनी Ceat के स्टॉक ने पिछले तीन महीने में तगड़ा रिटर्न दिया है. गुरुवार को इस शेयर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 20 फीसदी की तेजी दिखाई और 1661 रुपये बंद हुआ. बेहतर मार्केट आउटलुक के चलते इस टायर स्टॉक में तेजी बनी हुई है और पिछले तीन महीने में यह करीब 60 फीसदी चढ़ गया है. सिएट टायर की एक बड़ी कंपनी है. इसका शेयर अब मार्च 2018 के बाद अपने उच्चम शिखर जाता हुआ नजर आ रहा है. शेयर ने जनवरी 2018 में 2030 रुपये का हाई बनाया था.

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल भी इस स्टॉक पर बुलिश है और 1630 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय दी है. गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दौरान सिएट का शेयर 276 रुपये बढ़कर 20 फीसदी की तेजी के साथ 1661 पर बंद हुआ. इस दौरान स्टॉक का वॉल्यूम 20 लाख से ज्यादा रहा.

Multibagger Stock: इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, महज एक साल में लखपति से करोड़पति बने निवेशक

स्टॉक में अब भी तेजी बाकी?

पिछले तीन महीनों के अंदर सिएट के स्टॉक ने 60 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं इस अवधि में सेंसेक्स महज 14 प्रतिशत चढ़ा है. इस टायर कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में उम्मीद जताई थी कि आने वाले समय में टायर इंडस्ट्री में ग्रोथ की संभावना है. क्योंकि कोरोना महामारी से जुड़े प्रतिबंध खत्म होने के बाद डिमांड बढ़ेगी, साथ ही फेस्टिव सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में तेजी आएगी.  कंपनी ने एनुअल रिपोर्ट में यह भी कहा कि भारत की टायर इंडस्ट्रीज के एक्सपोर्ट में आगे भी सुधार दिखेगा. क्योंकि अमेरिका और यूरोपीय देश चीन से आने वाले टायर कंपनियों पर ऊंचा टैक्स लगा रहे हैं जिसका फायदा भारतीय कंपनियों को मिलेगा.

READ More...  Vikram Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा ने पेश किया विक्रम क्रेडिट कार्ड, इन्हें मिलेगा ₹20 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर

ये भी पढ़ें: पतंजलि फूड्स ने कराई बंपर कमाई, 3 साल में दिया 39,000% रिटर्न

मार्केट के जानकारों का मानना है कि टेक्निकली इस स्टॉक में तेजी बनी हुई और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है. मौजूदा मार्केट प्राइज से अब भी इस शेयर के ऊपर जाने की संभावना है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE, Business news, Stock market today, Stocks

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)