e0a48fe0a495 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a49ae0a4bee0a4b0e0a58de0a49c e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 7 e0a4aee0a4b9e0a580e0a4a8e0a587
e0a48fe0a495 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a49ae0a4bee0a4b0e0a58de0a49c e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0 7 e0a4aee0a4b9e0a580e0a4a8e0a587 1

नई दिल्ली. दुनिया भर में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है, हालांकि इन कारों की रेंज अब भी लोगों की चिंता बनी हुई है. लेकिन अब इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 7 महीने तक चल सकती है. इस कार का नाम Lightyear 0 है, इसे यूरोप की कंपनी  लाइटइयर ने बनाया है.

लाइटइयर 0 इलेक्ट्रिक कार ने पहले ही अपने डिजाइन और टेक्नोलॉजी से कई लोगों का ध्यान खींचा है. ऑटोमेकर का मानना है कि लाइटइयर 0 वास्तव में उन देशों में बैटरी को चार्ज किए बिना सात महीने तक चल सकती है, जहां सूरज की रोशनी तेज होती है. लाइटियर का मानना है कि यह इलेक्ट्रिक कार नीदरलैंड में दो महीने तक चल सकती है.

ये भी पढ़ें- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी 132 Km की रेंज, देखें कीमत?

सौर ऊर्जा से 70 किमी तक चल सकती है कार
इलेक्ट्रिक कार में लगे 54 वर्ग फुट के पेटेंट वाले डबल-कर्व्ड सोलर पैनल से कार की बैटरी को चार्ज करते हैं. इसकी बदौलत कार को चलाने के दौरान भी बैटरी चार्ज होती रहती है. ईवी निर्माता ने दावा किया है कि लाइटइयर 0 अपनी सौर ऊर्जा से 70 किमी तक चल सकती है. इसे प्रति वर्ष 11,000 किमी तक चलाया जा सकता है.

फुल चार्ज पर चलती है 625 किमी
सोलर चार्जिंग के अलावा यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज बैटरी पर 625 किमी तक चल सकती है. हाईवे पर 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 560 किमी तक चल सकती है. कंपनी का दावा है कि इसकी हाईली एफिशिएंट मोटरों को एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ जोड़ा गया है, जिससे EV को इस तरह की रेंज का वादा करने में मदद मिलती है. लाइटइयर 0 को वर्तमान में दुनिया में सबसे कुशल इलेक्ट्रिक कार के रूप में दावा किया जाता है.

READ More...  Indian Railways: इन राज्‍यों की ट्रेनों में नहीं होगी सीट की मारामारी, रेलवे करने जा रहा ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ

धूप में पार्क करनी होगी कार
इस कार से रोज 35 किमी तक चलाया जा सकता है. इसके लिए कार को धूप में कार पार्क करनी होगी, जिससे EV में लगे सोलर पैनल से बैटरी चार्ज हो सके.  कंपनी को उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक कार भविष्य में इस सेगमेंट को और आगे बढ़ाएगी. लाइटइयर ने घोषणा की है कि ईवी इस साल के आखिर में इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसकी डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Car, Electric Vehicles

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)