e0a48fe0a495 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0 e0a48fe0a495 e0a489e0a4b0e0a58de0a4b5e0a4b0e0a495 e0a495e0a580 e0a4b6
e0a48fe0a495 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0 e0a48fe0a495 e0a489e0a4b0e0a58de0a4b5e0a4b0e0a495 e0a495e0a580 e0a4b6 1

नई दिल्ली.  यूरिया और डीएपी जैसे सब्सिडी वाले सभी उर्वरकों की बिक्री सरकार अक्टूबर से ‘भारत’ नाम के एकल ब्रांड के तहत करेगी. उर्वरकों को समय पर किसानों को उपलब्ध कराने और मालढुलाई सब्सिडी की लागत घटाने के लिए सरकार ऐसा करने जा रही है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री भारतीय जनउर्वरक परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक’ पहल की शुरुआत करते हुए इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर से सब्सिडी वाले सभी उर्वरकों को ‘भारत’ ब्रांड के तहत ही बेचा जा सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उर्वरक कंपनियां बोरी के एक-तिहाई हिस्से पर अपना नाम, ब्रांड, प्रतीक (लोगो) और अन्य जरूरी सूचनाएं दे सकेंगी. लेकिन उर्वरक की बोरी के दो-तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और पीएमबीजेपी का लोगो लगाना होगा.

यह भी पढ़ें- India Post: इस साल देश में खुलेंगे 10 हजार नए पोस्ट ऑफिस, आपके घर पर मिलेगी सेवाएं

पिछले वित्त वर्ष में 1.62 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी
भले ही यह व्यवस्था अक्टूबर से शुरू हो जाएगी लेकिन उर्वरक कंपनियों को अपना मौजूदा स्टॉक बेचने के लिए दिसंबर के अंत तक का समय दिया गया है. सरकार ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में 1.62 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी दी थी. पिछले पांच-महीनों में उर्वरकों के दाम वैश्विक स्तर पर बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में सरकार पर उर्वरक सब्सिडी का बोझ बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये हो जाने की आशंका जताई गई है.

यूरिया पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी
मांडविया ने भारत ब्रांड के तहत सभी सब्सिडी वाले उर्वरकों की बिक्री किए जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, ‘‘सरकार यूरिया के खुदरा मूल्य के 80 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. इसी तरह डीएपी की कीमत का 65 प्रतिशत, एनपीके की कीमत का 55 प्रतिशत और पोटाश की कीमत का 31 प्रतिशत सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है. इसके अलावा उर्वरकों की ढुलाई पर भी सालाना 6,000-9,000 करोड़ रुपये लग जाते हैं.’’

READ More...  Share Market Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के पार

यह भी पढ़ें- भारत-जापान मिलकर काम करें तो दुनिया का कोई देश हमसे बेहतर विनिर्माण नहीं कर सकता: मारुति के चेयरमैन

समय से खाद पहुंचाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनियां अलग-अलग नाम से ये उर्वरक बेचती हैं लेकिन इन्हें एक से दूसरे राज्य में भेजने पर न सिर्फ ढुलाई लागत बढ़ती है बल्कि किसानों को समय पर उपलब्ध कराने में भी समस्या आती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए अब एक ब्रांड के तहत सब्सिडी वाली उर्वरक बनाई जाएगी.

Tags: Farmer, Farmers in India, Fertilizer crisis, Subsidy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)