e0a48fe0a495 e0a4b9e0a580 e0a4aee0a49be0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a49be0a581e0a486e0a4b0e0a587 e0a495e0a58b e0a4ace0a4a8e0a4be
e0a48fe0a495 e0a4b9e0a580 e0a4aee0a49be0a4b2e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4aee0a49be0a581e0a486e0a4b0e0a587 e0a495e0a58b e0a4ace0a4a8e0a4be 1

नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक ही मछली ने एक मछुआरे के वारे-न्‍यारे कर दिए हैं. तेलिया भोला  नामक यह विशालकाय मछली शिबाजी कबीर नाम के मछुआरे ने रविवार को पकड़ी थी. दीघा में इस मछली लगी बोली में 55 किलोग्राम वजनी यह मछली 13 लाख रुपये में बिकी. इसी एक विदेशी फर्म ने खरीदा है. इस बेशकीमती मछली से जीवन रक्षक दवाएं बनाई जाती है. इसी कारण यह इतनी महंगी है. आमतौर पर मछलियों की यह प्रजाति गहरे समुद्र में ही पाई जाती है. कभी-कभार ही ये तटों के आसपास आती हैं.

जो मछली रविवार को पकड़ी गई वह मादा थी और गर्भवती थी. इसके अंडों का कही वजन पांच किलोग्राम था. दीघा में इस मछली को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इसकी बोली तीन घंटे तक चली थी. यह एक संकर किस्‍म की मछली थी. यानि इसमें नर और मादा दोनों वाले गुण मौजूद थे. इस साल जनवरी में मछुआरों के जाल में 121 तेलिया भोला मछलियां फंसी थी. लेकिन में से प्रत्‍येक का वजन 18 किलो ही था.

ये भी पढ़ें- Business idea: इस मसाले की खेती से आप आसानी से कमा सकते हैं लाखों, समझिए खेती का पूरा प्लान

क्‍यों हैं इतनी महंगी
दरअसल, तेलिया भोला मछली के इतनी महंगी होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है इसका पेट.  इसमें बहुत से गुणकारी तत्‍व पाए जाते हैं. इस मछली की सबसे बड़ी खरीदार दवा कंपनियां हैं. इन मछलियों के पेट में मौजूद वसा से बहुत सी जीवन रक्षक दवाएं बनती हैं. इस मछली की विदेशी बाजारों में भारी मांग है. इसका रंग गोल्‍डन होता है.

READ More...  BREAKING : रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरे महीने रेपो रेट में किया इजाफा, महंगा हुआ लोन, बढ़ेगा EMI का बोझ

मछली की यह प्रजाति गहरे समुद्र में पाई जाती है. लेकिन प्रजनन काल में यह तटवर्ती इलाकों, पास की नदियों आदि में भी मिलती हैं.  इससे छह दिन पहले ही एक नर तेलिया भोला मछली 9 लाख रुपये में बिकी थी. दीघा फिशरमैन एंड फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य नबकुमार पायरा का कहना है कि यह मछली बहुत कम जाल में फंसती है.

ये भी पढ़ें- Investment Tips : रियल एस्टेट में अपने छोटे निवेश को भी बड़ी रकम में बदल सकते हैं आप, समझें कैसे?

जनवरी में एक साथ मिली थीं 121 मछलियां
इस साल जनवरी में भी मछुआरों के जाल में 121 ‘तेलिया भोला’  मछलियां फंसी थी. इन मछलियों की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इसमें से हर मछली का वजन 18 किलोग्राम या उससे ज्यादा था. 2021 में साल भी मछुआरों को दीघा तट से 30 तेलिया भोला मछली मिली थी, जो एक करोड़ में नीलाम हुई थी.

Tags: Fish, Fisherman

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)