e0a48fe0a497e0a58de0a49ce0a4bee0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a49ae0a580e0a49fe0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bee0a4afe0a4be
e0a48fe0a497e0a58de0a49ce0a4bee0a4ae e0a4aee0a587e0a482 e0a49ae0a580e0a49fe0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a4be e0a4a8e0a4bee0a4afe0a4be 1

Viral Photo. आए दिन हमें परीक्षा में चीटिंग की खबरें मिलती रहती हैं. कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट तो कई बार पॉकेट में नोट्स लेकर पहुंच जाते हैं. इसके अलावा इन दिनों कई लोग परीक्षा में चोरी-छुपे मोबाइल की भी मदद लेते रहते हैं. हालांकि हाल के दिनों में इन हरकतों पर बहुत हद तक पांबदियां भी लगी हैं. इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं लेते. लेकिन आज हम एग्जाम में जिस नकल की बात करने जा रहे हैं, वो अपने देश का नहीं है, बल्कि स्पेन का है और चीटिंग का तरीका भी नायाब है, जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे.

स्पेन में एक प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इस छात्र का चीटिंग करने का तौर-तरीका बेहद नायाब था. इस छात्र ने पेन पर छोटे- छोटे नोट लिखे थे. इसके पास एक-दो नहीं कई सारे पेन थे और सभी के ऊपर बेहद महीन अक्षरों में नोट्स लिखे थे. ये घटना स्पेन के मैलागा विश्वविद्यालय की है. लॉ के प्रोफेसर योलान्डा डी लुच्ची ने ट्विटर पर इसकी फोटो शेयर की है. उन्होंने इस आपत्तिजनक कलम को बाद जब्त कर ली.

प्रोफेस भी हैरान
प्रोफेसर भी चीटिंग के इस तरीके से हैरान हैं. उन्होंने खुद कहा है कि ये किसी ‘आर्ट’ से कम नहीं था. गोंजो नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया कि कैसे उस व्यक्ति ने एक पेंसिल के ग्रेफाइट लेड को एक सुई से बदल दिया था, जिसने उसे पेन की सतह पर लिखने में मदद मिलीय पेन पर नोट्स लिखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इम्प्रोवाइज्ड पेंसिल की एक तस्वीर भी शेयर की गई.

READ More...  हिरोशिमा पर एटम बम हमले की 77वीं बरसी, यूएन चीफ की चेतावनी- ‘भरी हुई बंदूक से खेल रही है मानवता’

हर चीज़ का रखा गया ख्याल
परीक्षा के दौरान चीटिंग के लिए हर बात का ख्याल रखा गया था, जिससे कि कोई कंफ्यूजन न हो. लिहाजा प्रत्येक टॉपिक को भी सही तरीके से लिखा गया था. यदि आप ध्यान से देखें, तो कलम के अंत को काले रंग से रंगा गया है (स्याही कभी भी बीआईसी पेन में अंत तक नहीं पहुंचती है) ताकि यह काले रंग के विपरीत बेहतर दिखे.

Tags: OMG News, Spain, Viral news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)