e0a48fe0a49ae0a4b8e0a580e0a48fe0a4b2 e0a495e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4b0e0a495e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a49a
e0a48fe0a49ae0a4b8e0a580e0a48fe0a4b2 e0a495e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4b0e0a495e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a49a 1

हाइलाइट्स

एचसीएल इस वित्त वर्ष में अब तक 28 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है.
पिछले वित्त वर्ष में कंपीन शेयरधारकों को 42 रुपये का लाभांश दिया था.
कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली. एचसीएल टेक ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की. कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सात फीसदी बढ़कर 3,489 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी की आय भी 19.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 24,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ ये भी बताया कि शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड भी दिया जाएगा.

कंपनी ने इसके लिए 20 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. कंपनी 2 नवंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर देगी. गौरतलब है कि कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यु 2 रुपये है. बता दें कि एचसीएल इस वित्तीय वर्ष में 2 डिविडेंड पहले ही दे चुकी है. कंपनी ने पहली बार 18 रुपये और फिर दूसरी बार 10 रुपये का डिविडेंड दिया था. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने शेयरधारकों को 42 रुपये का डिविडेंड दिया था.

ये भी पढ़ें- सस्‍ता हुआ सोना, करवा चौथ पर देश में सोने-चांदी का व्‍यापार बढ़ने की उम्‍मीद

रिकॉर्ड डेट
वह तिथि जिस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों की संख्या देखती है. अमूमन इससे एक दिन पहले एक्स डिविडेंड डेट होती है. इस तारीख तक शेयर खरीद लेने वाले निवेशकों को डिविडेंड दे दिया जाता है.

READ More...  पर्सनल लोन पाने की क्या है योग्यता, इसकी ब्याज दरों को कौन-कौन से फैक्टर प्रभावित करते हैं ?

कंपनी के शेयरों की स्थिति
एचसीएल के शेयर आज 1.43 फीसदी बढ़कर 952 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 0.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एक साल में ये शेयर 27 फीसदी लुढ़क गया है. वहीं, लंबी अवधि की बात करें तो 5 साल में इस शेयर ने 109 फीसदी का रिटर्न दिया है. एचसीएल के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 1359 रुपये और 52 हफ्तों का लो 877 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2,54,111 करोड़ रुपये है.

पिछली तिमाहियों के नतीजे
एचसीएल को पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 20,655 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था. कंपनी का मुनाफा 3259 करोड़ रुपये था. वहीं, इस वित्त वर्ष की जून तिमाही की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 23464 करोड़ रुपये हो गया था. इस दौरान एचसीएल को 3283 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Tags: Business news in hindi, Investment, Share market, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)