e0a48fe0a4a1e0a4ae e0a497e0a4bfe0a4b2e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8e0a58de0a49f e0a4a8e0a587 bcci e0a495e0a58b e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be
e0a48fe0a4a1e0a4ae e0a497e0a4bfe0a4b2e0a495e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4b8e0a58de0a49f e0a4a8e0a587 bcci e0a495e0a58b e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be 1

मुंबई. ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने गुरूवार को कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने क्रिकेटरों को देश से बाहर टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति दे. अभी बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेश की टी20 लीग जैसे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में भाग लेने की अनुमति नहीं देता ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विशिष्टता बरकरार रहे.

गिलक्रिस्ट ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह शानदार होगा (अगर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाए), मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि इससे आईपीएल की चमक फीकी नहीं होगी. इससे ‘ब्रांड’ के तौर वे विकास ही करेंगे, अगर वे (भारतीय खिलाड़ी) ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में खेल पाएं. ’’

यह भी पढ़ें- SL vs PAK: बाबर आजम प्रचंड फॉर्म में, लेकिन इस नए नवेले गेंदबाज के सामने हो जाते हैं फेल

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चुनौती यही है कि हम सभी एक ही समय में अपने घरेलू सत्र खेल रहे हैं इसलिए यह मुश्किल चीज है.’’ गिलक्रिस्ट ने एक दिन पहले विश्व क्रिकेट में आईपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते दबदबे पर सवाल उठाए थे. हालांकि तीन बार के विश्व कप विजेता ने कहा कि वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के खिलाफ नहीं थे.

उन्होंने पूछा, ‘‘मैं आईपीएल की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में आकर क्यों नहीं खेलते? मुझे इसका कभी भी ईमानदार जवाब नहीं मिला कि कुछ लीग दुनिया में प्रत्येक खिलाड़ी को खिला रही हैं? कोई भी भारतीय खिलाड़ी अन्य टी20 लीग में क्यों नहीं खेलता? मैं इसे उकसाने के हिसाब से नहीं कह रहा, लेकिन यह वाजिब सवाल है? ’’

READ More...  VIDEO: क्या मैदान पर दबाव में दिख रहे हैं रोहित शर्मा? आखिरी ओवर में नहीं सुनी अर्शदीप सिंह की बात

Tags: Adam gilchrist, BCCI, Sourav Ganguly

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)