
Viral News: सिंगापुर की एक अदालत ने वहां के एक मॉडल को जेल की सज़ा सुनाई है. टाइटस लो नाम का ये मॉडल एडल्ट साइड पर न्यूड फोटो शेयर करने का दोषी पाया गया है. 22 साल के इस मॉडल ने एडल्ड साइट और ऑलनीफैंस (OnlyFans) पर भड़काऊ वीडियो और फोटो शेयर किए थे. बता दें कि पछले दो सालों के दौरान ये एप अमेरिका और यूरोप में खासा लोकप्रिय हुआ है. कहा जाता है कि काफी कम वक्त में यहां मॉडल करोड़ों की कमाई कर लते हैं. लेकिन कई देशों में इस एप पर एडल्ट कटेंट शेयर करना अपराध माना जाता है.
बीबीसी के मुताबिक अश्लील तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए टाइटस लो पर $ 3,000 डॉलर यानी करीब एक लाख 72 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही उन्हें 3 हफ्ते जेल में भी रहना होगा. बता दें कि सिंगापुर में, इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अश्लील सामग्री शेयर करना या ऐसे व्यवसाय में भाग लेना या फिर इससे मुनाफा कमाना अवैध है.
पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी
लो को दिसंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था. एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. महिला ने कहा था कि उनकी 12 साल की भतीजी के फोन पर इस मॉडल का न्यूड कंटेंट मिला था. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 22 साल का ये मॉडल कुछ महीने पहले ही अप्रैल में एडल्ट साइट से जुड़ा था. यहां वो जल्दी ही लोकल स्टार बन गया था. शिकायत किए जाने के बाद, अधिकारियों ने उसका फोन, आईपैड जब्त कर लिया और उसके OnlyFans खाते का विवरण बदल दिया था. लेकिन लो ने अपने अकाउंट तक पहुंच हासिल कर ली और सामग्री अपलोड करने के साथ-साथ दूसरा खाता शुरू करना जारी रखा.
कमाई का था एक मात्र जरिया
उन्होंने पिछले साल बताया था कि उन्होंने साइट का उपयोग जारी रखा था क्योंकि यह उनकी आय का मुख्य स्रोत था.लो को उस वक्त तीन महीने तक की जेल और पुलिस निर्देश की अवहेलना करने के लिए छह महीने तक की जेल का सामना करना पड़ा था. बुधवार को अपनी सजा के बाद, उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि उन्हें खुशी है कि ये आखिरकार खत्म हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OMG News, Singapore, Viral news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 11:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)