e0a48fe0a4aee0a48fe0a4b8 e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495
e0a48fe0a4aee0a48fe0a4b8 e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b2e0a4bee0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495 1

हाइलाइट्स

महमूदुल्लाह को विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टी20 टीम में जगह नहीं मिली.
इस साल की शुरुआत में महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की टी20 कप्तानी भी गंवा दी थी.
महमूदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.

नई दिल्ली. बांग्लादेश के कोच श्रीधरन श्रीराम ने महमूदुल्लाह रियाद की की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से की है. महमूदुल्लाह को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीराम ने माना कि महमूदुल्लाह बिला शक बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन यह भी कहा कि टी20 प्रारूप में पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह के उत्तराधिकारी को खोजने का समय आ गया है.

श्रीराम ने कहा कि बांग्लादेश टाइगर्स को किसी ऐसे व्यक्ति को खोजने की जरूरत है, जो महमूदुल्लाह की भूमिका निभा सके. कोच ने कहा, “किसी को हमेशा उत्तराधिकारियों की तलाश करनी चाहिए. मैंने हमेशा महमूदुल्लाह की तुलना धोनी से की है, जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है. उन्होंने धोनी की तरह ही बांग्लादेश के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और कई मैच फीनिश किए हैं.” उन्होंने कहा, ‘आपको खिलाड़ियों के उत्तराधिकारी के बारे में फैसला करना पड़ता है.

टीम में महमूदुल्लाह की भूमिका निभाने वाले किसी व्यक्ति को खोजने का यह सही समय है. अगर नए खिलाड़ी बेहतर नहीं खेलते हैं तो हमें कोई विकल्प नहीं मिलेगा.”

ये भी पढ़ें… टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज को नहीं मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

कोच श्रीराम ने यह भी कहा कि महमूदुल्लाह को टी20 टीम से बाहर करना किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं था. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. वह बांग्लादेश में सबसे ज्यादा कैप्ड टी20 खिलाड़ी हैं. मेरे मन में उनके लिए अत्यंत सम्मान है.”

READ More...  ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दी लॉर्ड्स में इंग्लैंड को करारी शिकस्त, पारी और 12 रनों से हराया

महमूदुल्लाह के अलावा नईम शेख को भी नहीं मिली टीम में जगह 
बता दें कि महमूदुल्लाह के अलावा नईम शेख को भी बांग्लादेश की टीम में जगह नहीं मिली. इस साल की शुरुआत में महमूदुल्लाह ने कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया था.

Tags: Bangladesh Cricketer, Icc T20 world cup, Mahmudullah Riyad, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)