
हाइलाइट्स
सितंबर तिमाही में एयरटेल की आय 22 प्रतिशत बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये हो गई.
एलएंडटी की परिचालन आय 22.9 प्रतिशत बढ़कर 42,762.61 करोड़ रुपये हो गई.
टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 90% घट गया.
नई दिल्ली. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये पर पंहुच गया. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में सुधार से नेट प्रॉफिट में वृद्धि हुई है. एयरटेल की चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कुल आय भी सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये हो गई.
एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी अब 5जी सेवाएं पेश कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि एयरटेल 5जी प्लस भारत में सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करेगा. एयरटेल ने कहा, “समीक्षाधीन तिमाही में एआरपीयू बढ़कर 190 रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 153 रुपये था. गुणवत्ता वाले ग्राहकों, फीचर फोन से स्मार्टफोन की तरफ पलायन और डेटा मॉनेटाइजेशन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने से इसमें वृद्धि हुई है.”
एलएंडटी का मुनाफा बढ़ा
इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़ने से उसका नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़कर 2,819.20 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,231.33 करोड़ रुपये रहा था. एलएंडटी की जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय 22.9 प्रतिशत बढ़कर 42,762.61 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 34,772.90 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसे समूह के स्तर पर 51,914 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर मिले जो एक साल पहले की तुलना में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र, नाभिकीय ऊर्जा, सिंचाई और नवीकरणीय ऊर्जा समेत तमाम क्षेत्रों में नए ऑर्डर मिले। कुल ऑर्डर में विदेश से मिले ऑर्डर का मूल्य 17,341 करोड़ रुपये रहा.
टाटा स्टील को हुआ घाटा
टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 90 प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया. टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है. इस्पात कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. टाटा स्टील की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 60,206.78 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपये था. टाटा स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airtel, Business news in hindi, Results, Stock market, Tata steel
FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 20:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)