
हाइलाइट्स
सिंगापुर स्थित ट्विटर के एशिया-प्रशांत मुख्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया.
सैन फ्रांसिस्को में ऑफिस स्पेस का भुगतान नहीं करने के लिए मुकदमा चलाया गया था.
चार्टर फ्लाइट्स के लिए बकाया भुगतान न करने पर भी मुकदमे का सामना करना पड़ था.
नई दिल्ली. अमेरिका के अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से Twitter का अधिग्रहण किया है मानो तब से कंपनी के कर्मचारियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. पहले उन्होंने आधे स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया और बाकी बचे कर्मचारियों को ज्यादा घंटों तक काम करने को कहा. वहीं, इस डील के बाद एलन मस्क को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा है नौबत यहां तक आ गई है कि एलन मस्क ने दुनियाभर में ट्विटर के कई ऑफिसेज का किराया तक नहीं दिया है.
एक टेक एनालिस्ट की मानें तो सिंगापुर में ट्विटर के कर्मचारियों को मकान मालिक द्वारा ऑफिस से बाहर कर दिया गया है क्योंकि एलोन मस्क किराए का भुगतान करने में विफल रहे थे. ट्विटर के कर्मचारियों ने हाल के महीनों में छंटनी और काम के दबाव सहित कई संकटों का सामना किया है, जो कंपनी में अब तक अनसुना था.
I’m told Twitter employees were just walked out of its Singapore office — its Asia-Pacific headquarters — over nonpayment of rent. Landlords walked employees out of the building
— Casey Newton (@CaseyNewton) January 11, 2023
अमेरिका स्थित टॉप टेक एनालिस्ट केसी न्यूटन ने ट्वीट किया, “मुझे बताया गया है कि ट्विटर के कर्मचारियों को किराए का भुगतान न करने पर सिंगापुर कार्यालय – एशिया-प्रशांत मुख्यालय – से बाहर निकाल दिया गया था. मकान मालिकों ने कर्मचारियों को इमारत से बाहर कर दिया.
किराये के चक्कर में दर्ज हो चुका है मुकदमा
इससे पहले भी रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि ट्विटर ने अपने मुख्यालय या अपने किसी अन्य ग्लोबल ऑफिस के लिए कई हफ्तों से किराए का भुगतान नहीं किया है. ट्विटर पर पहले सैन फ्रांसिस्को में एक ऑफिस स्पेस के लिए किराए का भुगतान नहीं करने के लिए मुकदमा चलाया गया था.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, लैंड ऑनर ने खुलासा किया था कि सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर को 16 दिसंबर, 2022 को सूचित किया था कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल पर 5 दिनों में डिफॉल्टर घोषित हो जाएगी, क्योंकि उसने अभी तक किराया नहीं दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने अपने मुख्यालय का किराया भी नहीं चुकाया है.
वहीं, कंपनी को 2 चार्टर फ्लाइट्स के लिए बकाया भुगतान न करने पर भी अक्टूबर मुकदमे का सामना करना पड़ था. बताया गया था कि कंपनी पर जेट सर्विसेज ग्रुप का 197,725 डॉलर बकाया है और इसे लेकर न्यू हैम्पशायर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick
FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 13:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)