e0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4a8 e0a497e0a587e0a4aee0a58de0a4b8 e0a495e0a4be e0a486e0a4afe0a58be0a49ce0a4a8 e0a485e0a4ac 2023 e0a4aee0a587
e0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4a8 e0a497e0a587e0a4aee0a58de0a4b8 e0a495e0a4be e0a486e0a4afe0a58be0a49ce0a4a8 e0a485e0a4ac 2023 e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित किए गए थे एशियन गेम्स
अब अगले साल यानी 2023 में खेले जाएंगे एशियाई खेल, नई तारीखों की घोषणा हुई
23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे एशियन गेम्स-2023

नई दिल्ली. घातक कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन अगले साल यानी 2023 में किया जाएगा. एशियाई ओलंपिक परिषद (Olympic Council of Asia) ने मंगलवार को नई तारीखों की घोषणा भी कर दी. ओसीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अब ये खेल 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे.

एशियन गेम्स के 19वें सीजन का आयोजन इस साल 2022 में 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा.

इसे भी देखें, एशियाई खेलों के स्थगित होने से कैसे होगा महिला हॉकी टीम को फायदा? जानिए कप्तान सविता की जुबानी

ओसीए ने बयान में कहा, ‘कार्यबल ने पिछले 2 महीनों में चीन ओलंपिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया. इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था.’

बयान के मुताबिक, ‘कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया था.’ सीओसी ने कहा, ‘हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाएंगे.’ (एजेंसी से इनपुट)

READ More...  Top 10 Sports News: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत, पृथ्‍वी शॉ पर लगा जुर्माना

Tags: Asian Games, Asian Games 2022, China, COVID 19, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)