
हाइलाइट्स
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित किए गए थे एशियन गेम्स
अब अगले साल यानी 2023 में खेले जाएंगे एशियाई खेल, नई तारीखों की घोषणा हुई
23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे एशियन गेम्स-2023
नई दिल्ली. घातक कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन अगले साल यानी 2023 में किया जाएगा. एशियाई ओलंपिक परिषद (Olympic Council of Asia) ने मंगलवार को नई तारीखों की घोषणा भी कर दी. ओसीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अब ये खेल 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे.
एशियन गेम्स के 19वें सीजन का आयोजन इस साल 2022 में 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा.
इसे भी देखें, एशियाई खेलों के स्थगित होने से कैसे होगा महिला हॉकी टीम को फायदा? जानिए कप्तान सविता की जुबानी
ओसीए ने बयान में कहा, ‘कार्यबल ने पिछले 2 महीनों में चीन ओलंपिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया. इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था.’
बयान के मुताबिक, ‘कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया था.’ सीओसी ने कहा, ‘हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाएंगे.’ (एजेंसी से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asian Games, Asian Games 2022, China, COVID 19, Sports news
FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)