e0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4aa e0a495e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a49fe0a580e0a4ae t20 e0a4b5e0a4b0
e0a48fe0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4aa e0a495e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a49fe0a580e0a4ae t20 e0a4b5e0a4b0 1

हाइलाइट्स

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है.
भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को भिड़ेंगे.
एशिया कप संयुक्त राज्य अमीरात में खेला जाएगा.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में विराट कोहली शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल ने पूरी तरह से ठीक होने के बाद टीम में वापसी की है. श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल की तिकड़ी को स्टैंडबाय में रखा गया. हालांकि, भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे भारतीय टीम से एक नाम गायब होने पर हैरान हैं.

एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है. शमी पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार परफॉर्म किया और गुजरात टाइटन्स के लिए खिताब जीतने में मदद की. बावजूद इसके खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से उनका नाम गायब है. हालांकि, किरण मोरे को लगता है कि अगर शमी इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होते हैं, तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.

9.2 ओवर… 33 रन… 5 विकेट, भारतीय पेसर ने इंग्लैंड में मचाया गदर, VIDEO देखिए कैसे उड़ाए स्टंप्स

शमी के बिना नहीं जाएगी वर्ल्ड कप टीम
ऑलराउंड विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर किरण मोरे ने कहा कि 28 वर्षीय की उपस्थिति महत्वपूर्ण है. साथ ही शमी का एक तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में रहना जरूरी है. मोरे ने कहा, ”हार्दिक ने जिस तरह से वापसी की वह प्रभावशाली था. वह अब 140+ गेंदबाजी कर रहे हैं. एक कप्तान इसी तरह का खिलाड़ी चाहता है… जो रन बना सके, विकेट ले सके और फील्डिंग में भी सजग हो. लेकिन मैं एक चीज और यहां कहना चाहूंगा कि यह टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए नहीं जा रही है, जब तक कि इसमें मोहम्मद शमी शामिल ना हों.”
धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर पूर्व पाक कप्तान का बड़ा दावा, बोले- बड़ा नाम, लेकिन…

READ More...  हसीन जहां ने कैसे जहन्‍नुम बना दी थी जिंदगी, मोहम्‍मद शमी के साथी गेंदबाज ने सुनाया किस्‍सा

वर्ल्ड कप के लिए बैकअप तैयार कर रहे राहुल द्रविड़
किरण मोरे ने कहा कि यह सब ट्रेवलिंग बैकअप हैं, जो वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ”शमी को विश्व कप के लिए जाना चाहिए, मैं अब भी यही कहता हूं. राहुल द्रविड़ का यही तरीका है. उन्हें बैकअप लेना पसंद है. अगर एक गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो आवेश खान जैसा गेंदबाज वर्ल्ड कप में उपयोगी साबित हो सकता है. मुझे नहीं पता कि बुमराह की चोट किस हद तक है, लेकिन विश्व कप की बात करते हैं तो बुमराह (अगर फिट होते हैं) और शमी निश्चित रूप से विश्व कप में जाएंगे.”

बता दें कि कमर की चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह आखिरी बार जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे.

Tags: Asia cup, Cricket news, Kiran more, Mohammed Shami, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)